अमृतसर। राजवीर दीक्षित
(Amritsar Youth Becomes Lieutenant, Third Generation of Family in Indian Army)अमृतसर से एक गर्व की खबर सामने आई है, जहाँ शहर के युवक जशनदीप सिंह ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर अपने परिवार और पूरे शहर का नाम रोशन किया है। खास बात यह है कि जशनदीप सिंह अपने परिवार की लगातार तीसरी पीढ़ी हैं, जो देश की सेवा के लिए भारतीय सेना में शामिल हुई है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
लेफ्टिनेंट बनने के बाद जब जशनदीप सिंह अपने घर अमृतसर लौटे, तो परिवार के सदस्य और इलाके के लोग ढोल-नगाड़ों के साथ भांगड़े करके उनका शानदार स्वागत कर रहे थे। घर का माहौल खुशी और गर्व से भरा हुआ था। मीडिया से बातचीत में जशनदीप सिंह ने कहा कि उन्हें लेफ्टिनेंट बनकर बेहद खुशी और गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इस सफलता के पीछे उनके माता-पिता और पूरे परिवार का योगदान है, जिन्होंने हर कदम पर उनका समर्थन किया।
Video देखें: ओह तेरी : गुस्सा इतना कि अपने ही साथियों पर ट्रक चढ़ा दिया।
जशनदीप सिंह ने पंजाब के युवाओं से अपील की कि वे मेहनत करके देश की सेवा के लिए आगे आएं और अपने परिवार और समाज का नाम रोशन करें। इस मौके पर उनके पिता, पूर्व सूबेदार मेजर भूपिंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने भारतीय सेना में 30 वर्षों तक सेवा निभाई है और आजकल युवाओं का रुझान सेना की ओर बढ़ रहा है, जो बहुत अच्छी बात है। उन्होंने युवाओं को सलाह दी कि विदेश जाने की बजाय देश में रहकर भी वे उच्च पदवी प्राप्त कर सकते हैं।
जशनदीप सिंह की माता ने भी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें गर्व है कि उनका बेटा इतनी बड़ी पदवी पर पहुंचा है। उन्होंने आशा जताई कि पंजाब के अन्य युवा भी इस प्रेरणा से देश और राज्य की सेवा करेंगे।
Video देखें: सतलुज घाट पर बैठ कर सकून पाने की इच्छा रखने वालों के लिए यह वॉयरल वीडियो काफी फायदेमंद साबित होगा
Video देखें: “2 दिन तक सड़क कि+ना+रे पड़ा रहा युवक… इ+ला+ज को त+र+स+ता रहा इंसान ! ‘द टारगेट न्यूज़’ ने उठाई आवाज़
Video देखें: सियासत गरम ! डिप्टी CM के बयान के बाद अफसरों में खौ+फ, लिस्ट तैयार?

















