श्री आनंदपुर साहिब। राजवीर दीक्षित
(Road Closures and Route Diversions in Anandpur Sahib Till November 29) श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के मौके पर 19 से 29 नवंबर तक श्री आनंदपुर साहिब में विशेष समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। रूपनगर के सीनियर पुलिस कप्तान (IPS) गुलनीत सिंह खुराणा ने बताया कि इस ऐतिहासिक आयोजन में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। भीड़ को नियंत्रित रखने, कानून-व्यवस्था बनाए रखने और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिला पुलिस ने व्यापक प्रबंध किए हैं।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
पूरे आनंदपुर साहिब को 25 सेक्टरों में बांटा गया है और सुरक्षा के लिए लगभग 8,000 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए जा रहे हैं। बड़ी संख्या में वाहनों और श्रद्धालुओं की आवाजाही को देखते हुए जिला पुलिस ने कई महत्वपूर्ण मार्गों पर रूट डायवर्जन लागू कर दिए हैं।

Video देखें: ते+ज+धा+र ह+थि+या+रों से ह+म+ला,खोल दिया सर,तो+ड़ दी बाजू,द+ह+श+त में परिवार।
रूपनगर से बिलासपुर/मनाली जाने वाली यातायात को अब घनौली–नालागढ़–देहणी–सवारघाट रोड से भेजा जाएगा। वहीं मनाली/बिलासपुर से आने वाली ट्रैफिक को टी-प्वाइंट देहणी–नालागढ़–घनौली के रास्ते रूपनगर डायवर्ट किया गया है।
इसके अलावा, रूपनगर से नंगल/ऊना जाने वाली यातायात को हेडवर्क्स–नूरपुर बेदी–झज्ज चौक–कलवां मोड़ मार्ग से डायवर्ट किया गया है। वहीं नंगल/ऊना से रूपनगर आने वाले वाहनों को कलवां मोड़–झज्ज चौक–नूरपुर बेदी होते हुए भेजा जा रहा है।
Video देखें: ऊना के कस्बा संतोषगढ़ में मिला 35 वर्षीय नौजवान का श+व। कुएं से उठी बदबू ने उड़ा दिए लोगो के होश।
बुंगा साहिब से गढ़शंकर/नंगल जाने वाली आवा-जाही को भी बदले हुए मार्ग — बुंगा साहिब–नूरपुर बेदी–झज्ज चौक–कलवां मोड़ — से भेजा जाएगा। सभी प्रमुख स्थानों पर ट्रैफिक डायवर्जन डिस्प्ले बोर्ड लगाए गए हैं ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।
जिला पुलिस ने श्रद्धालुओं की मदद के लिए कंट्रोल रूम नंबर भी जारी किए हैं: 97794-64100, 85588-10962, 01887-297072। किसी भी सहायता के लिए श्रद्धालु इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

















