नंगल (पंजाब) । राजवीर दीक्षित
(Anaya Khanna Wins KKHD Season 11, Stuns with Dance Performance)नंगल की चौथी कक्षा की छात्रा अनाया खन्ना ने अपनी नृत्य प्रतिभा के दम पर “KKHD सीज़न 11” का खिताब जीतकर न केवल अपने माता-पिता, बल्कि पूरे नंगल और पंजाब का नाम रोशन कर दिया है। जवाहर मार्केट, बरारी निवासी राकेश और अनु खन्ना की बेटी अनाया सेंट सोल्जर स्कूल में पढ़ती हैं और बचपन से ही डांस के प्रति उनका विशेष लगाव रहा है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
बिना किसी पेशेवर ट्रेनिंग के अनाया ने यूट्यूब की मदद से डांस सीखा और अपने हर कदम से मंच पर जजों और दर्शकों को चौंका दिया। उन्होंने शो के हर राउंड में बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर न केवल “KKHD सीज़न 11” का ताज जीता, बल्कि भोपाल में आयोजित “टैलेंट प्लस सीजन 2” में भी ‘बेस्ट डांसर’ का अवार्ड अपने नाम किया।
Video देखें: लो जी फ़र्टिलाइज़र कंपनी की रेवन्यू विभाग के रिकॉर्ड से गायब हो गई 15 एकड़ व 45 करोड़ की जमीन।
अनाया की इस जीत से उनके परिवार में खुशी की लहर है। उनके पिता राकेश खन्ना ने कहा, “अनाया ने अपनी मेहनत, लगन और ईश्वर में आस्था से यह मुकाम हासिल किया है। वह लड्डू गोपाल की बड़ी भक्त हैं और हर प्रस्तुति से पहले उन्हें याद करती हैं।”
Video देखें: CCTV में हो गया खुलासा,ड्राइवर-ट्रक की हुई पहचान,पुलिस ने की छापेमारी।
इस ऐतिहासिक जीत के साथ अनाया क्षेत्र की नई प्रेरणा बन गई हैं। उनका जुनून, समर्पण और आत्मविश्वास आने वाले समय में और भी बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
Video देखें: तेंदुए से युवक की हो गई भिड़ंत,बचाने कोई नही आया,रील बनाते रहें, नौजवान सकुशल है।
स्थानीय लोगों और स्कूल प्रबंधन ने भी अनाया की इस सफलता पर उन्हें बधाइयाँ दी हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
हम सभी यही आशा करते हैं कि अनाया इसी तरह सफलता की ऊँचाइयों को छूती रहें और देश का नाम रोशन करें