चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Gas Prices Surge: Commercial LPG Cylinders Hit New Highs as December Begins) दिसंबर माह के आगाज के साथ ही गैस सिलेंडर के दाम महंगे हो गए हैं। सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती हैं और इसके तहत इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने गैस की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. ये इजाफा 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर के लिए किया गया है और आम रसोई गैस यानी 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के नए रेट आज 1 दिसंबर 2024 से देश भर में प्रभावी हो गए हैं।
दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 16.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए हैं और ये 1818.50 रुपये प्रति सिलेंडर के रेट पर आ गया है।
➡️ Video: आमने सामने टकराई कारे, HDFC बैंक के सामने हुआ बड़ा हादसा।
मुंबई में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 16.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए हैं और ये 1771 रुपये प्रति सिलेंडर के रेट पर आ गया है।
चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 16 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया गया है और ये 1980.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर आ गया है।
➡️ Well Done : कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती। Video देखने के लिए इस Line को क्लिक करें
कोलकाता में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 15.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए हैं और ये 1927 रुपये प्रति सिलेंडर के रेट पर आ गया है।
अगस्त से लगातार कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ते आ रहे हैं और दिसंबर को मिलाकर लगातार पांच महीने हो गए हैं जब 19 किलोग्राम वाले गैस के भाव में बढ़त देखी गई है।
एक नवंबर से इंडियन ऑयल ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें में 62 रुपये की बढ़ोतरी कर इसे दिल्ली में 1802 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंचा दिया था।