जालंधर। राजवीर दीक्षित
(AAP MLA Raman Arora Arrested in Corruption Case)पंजाब की सियासत में आज बड़ा धमाका हुआ जब आम आदमी पार्टी (AAP) के जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा को विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, अरोड़ा जालंधर नगर निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर मासूम लोगों को फर्जी नोटिस भिजवाते थे और फिर उनसे पैसे लेकर मामले को निपटा देते थे।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही रमन अरोड़ा की सुरक्षा भी सरकार ने वापस ले ली थी, जिससे संदेह और गहराता गया। AAP प्रवक्ता सन्नी आहलूवालिया ने पुष्टि की कि अरोड़ा को हिरासत में ले लिया गया है और पार्टी इस मामले में कानून के अनुसार कार्रवाई का समर्थन करती है।
Video देखें: हिमाचल पंजाब सीमा पर हुई घटना को खंगालने में जुटी जांच एजेंसी।
यह गिरफ्तारी AAP सरकार की ‘भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत आई है, लेकिन विपक्ष इसे पार्टी की आंतरिक खामियों का नतीजा बता रहा है।