सोलन। राजवीर दीक्षित
(Army Officer in Solan Under Scanner for Dual Identity: Abhay or Tahir)हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसने सेना और सुरक्षा एजेंसियों को गंभीर चिंता में डाल दिया है। भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक के एक अधिकारी की पहचान पर सवाल उठ गए हैं, जिनके पास दो अलग-अलग नामों – अभय पिसल और ताहिर मुस्तफा – से जुड़े दस्तावेज पाए गए हैं, जबकि सभी में एक ही तस्वीर मौजूद है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
यह सनसनीखेज मामला डगशाई में तैनात जेसीओ जाधव एनएस द्वारा दर्ज की गई शिकायत के बाद सामने आया। शिकायत के अनुसार, उक्त अधिकारी के पास ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और यहां तक कि सशस्त्र बल पहचान पत्र – सभी पर दो अलग-अलग नामों का इस्तेमाल किया गया है, परंतु तस्वीर एक ही है।
Video देखें: अजगर ने निगल लिया 28 साल का युवक,देखो हाल।पेट का+ट कर निकाला गया युवक,परिवार की हालत बेहाल।
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि 23 अगस्त 2023 को एक कार्रवाई में आरोपी के पास से 12 बोर की बंदूक और कुछ संवेदनशील दस्तावेज बरामद हुए थे। इनमें अभय पिसल की तस्वीर वाले ताहिर मुस्तफा के नाम से बने दस्तावेज भी शामिल थे।
Video देखें: अमरीका में कांस्य पदक जीत कर आये ASI को लेकर मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कह दी बड़ी बात।
मामले की गंभीरता को देखते हुए धर्मपुर पुलिस थाना में IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी), 465, 468 और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। सोलन के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि “मामला बेहद संवेदनशील है और हर एंगल से जांच की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और जल्द ही सच सामने लाया जाएगा।”