प्रसिद्ध दियोटसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर के चढ़ावे की गिनती पर उठे सवाल — ट्रस्ट की कार्यप्रणाली की समीक्षा शुरू

शिमला/हमीरपुर । राजवीर दीक्षित

(Baba Balak Nath Temple donation counting under scrutiny — Trust’s functioning under review)हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर ज़िले में स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर ट्रस्ट एक बार फिर चर्चा में है। मंदिर में चढ़ावे के पैसों के इस्तेमाल और गिनती प्रक्रिया में सामने आई अनियमितताओं के बाद अब ट्रस्ट ने पूरे सिस्टम की समीक्षा प्रक्रिया शुरू कर दी है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

देवसिद्ध स्थित इस प्रसिद्ध मंदिर के दान फंड में गड़बड़ी उजागर होने पर पुलिस ने ट्रस्ट के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उपायुक्त (जो ट्रस्ट के आयुक्त भी हैं) ने अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक गर्ग की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है। यह समिति अन्य धार्मिक ट्रस्टों की कार्यप्रणाली का अध्ययन करेगी ताकि दान गिनती प्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके।
सरकार द्वारा ट्रस्ट का नियंत्रण संभालने के बाद से बाबा बालक नाथ मंदिर कई विवादों में रहा है। पहले भक्तों द्वारा दी गई दान बकरियों की बिक्री पर सवाल उठे, और अब नकद गिनती में बार-बार गड़बड़ी ने प्रबंधन की साख पर असर डाला है।

Video देखें: तजाकिस्तान में फंसे युवकों का मामला बिगड़ा,3 थानों में शिकायत।

मंदिर के मुख्य पुजारी महंत राजिंदर गिरी ने भी आरोप लगाया कि मंदिर को हर साल लगभग 50 करोड़ रुपये से अधिक की दान राशि प्राप्त होती है, लेकिन ट्रस्ट के खातों में इसका पूरा रिकॉर्ड दर्ज नहीं होता। उन्होंने मंदिर फंड से महंगे उपहारों और समारोहों पर खर्च को भक्तों के चढ़ावे का दुरुपयोग बताया।

Video देखें: नकली पनीर,खोया ने तोड़े रिकॉर्ड,घर की रसोई तक पहुंचा ज+ह+र,अब खुद ही फैसला ले आखिर अब करना क्या है।

अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक गर्ग ने कहा कि समिति अन्य ट्रस्टों की गिनती और विकास प्रणाली का अध्ययन कर रही है ताकि बाबा बालक नाथ मंदिर की कार्यप्रणाली में सुधार लाया जा सके और फंड की हेराफेरी पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट जल्द ही उपायुक्त को सौंपी जाएगी।

Video देखें: पंजाब-हिमाचल सीमा पर पुलिस की धमाकेदार कार्यवाही ! कई क्वन्टल नकली पनीर व मिठाईयां जब्त।

Video देखें: HRTC के चालक व परिचालक से हुई मार पिटाई।