बीबीएमबी पर फिर बरसे डॉ. संजीव गौतम, बोले – पंजाब की मर्जी के बिना भाखड़ा-नंगल डैम पर CISF की तैनाती नहीं होगी।

नंगल/चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित

(Dr. Sanjeev Gautam Targets BBMB Again Over CISF Deployment)पंजाब और हरियाणा के बीच नंगल डैम से पानी लेने की जंग के बाद बीबीएमबी बोर्ड के खिलाफ ‘आप’ नेतायों का रवैया मुखर है। इस विवाद के बीच भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) को लगातार कठघरे में खड़ा करने वाले पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस के करीबी और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. संजीव गौतम एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. गौतम ने केंद्र सरकार के उस फैसले को सिरे से खारिज किया, जिसमें बीबीएमबी में CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) की तैनाती की बात कही गई है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब तक पंजाब सरकार स्वीकृति नहीं देती, तब तक किसी भी केंद्रीय बल की तैनाती बीबीएमबी में नहीं हो सकती। यदि ऐसा जबरन किया गया, तो आम आदमी पार्टी के मंत्री और वालंटियर पूरे पंजाब से नंगल पहुंचकर इसका तीखा विरोध करेंगे।

Video देखें: हिमाचल पंजाब सीमा पर हुई घटना को खंगालने में जुटी जांच एजेंसी।

डॉ. गौतम ने प्रेस वार्ता के दौरान बीबीएमबी को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बीबीएमबी को एक “फेल केंद्रीय संस्थान” करार देते हुए कहा कि यह बोर्ड अपने ही प्रोजेक्ट्स की देखरेख करने में असमर्थ है। उन्होंने कहा कि “बीबीएमबी के दफ्तरों और गाड़ियों पर सिर्फ ‘भारत सरकार’ लिखवाकर ये अधिकारी केवल मौज-मस्ती तक सीमित रह गए हैं।”

Video देखें: BBMB में भरी जाएंगी खाली पोस्टें:CM भगवंत मान

उन्होंने हाल ही में शहर के एक बड़े कारोबारी धीमान फर्नीचर में लगी आग का हवाला देते हुए बताया कि बीबीएमबी दमकल विभाग का कार्यालय से महज 200 मीटर की दूरी पर था, फिर भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ समय पर नहीं पहुंच पाईं क्योंकि वहां कोई ड्राइवर मौजूद नहीं था। इस हादसे में करीब 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ। डॉ. गौतम ने सवाल उठाया, “जो संस्थान शहरवासियों की मदद नहीं कर सकता, उसके हाथों में भाखड़ा डैम जैसी राष्ट्रीय धरोहर कैसे सुरक्षित रह सकती है?”

Video देखें: नशो को लेकर मंत्री हरजोत बैंस के सामने किया नुक्कड़ नाटक।

डॉ. गौतम ने इस बात के संकेत भी दिए कि आने वाले दिनों में वह बीबीएमबी से जुड़ी कई और परतें खोलेंगे। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है, और पंजाब के हितों की रक्षा के लिए वे हर स्तर पर मंत्री हरजोत सिंह बैंस की अगुवाई में आवाज उठाते रहेंगे।

Video देखें: युद्ध नशों के विरुद्ध मुहिम को कामयाब करने खुद मैदान में उतरे प्रधान हरजीत जीता।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता डॉ. संजीव गौतम के साथ मौजूद रहे। पंजाब और केंद्र के बीच बीबीएमबी को लेकर चल रही खींचतान आने वाले दिनों में और तेज होने की संभावना है।