भाखड़ा बांध दिवस : शहीद कर्मचारियों को नमन,बीबीएमबी की 1500 मेगावाट वाली नई ऊर्जा का ऐलान : मनोज त्रिपाठी

नंगल/ भाखड़ा डैम । राजवीर दीक्षित

(Bhakra Dam Day: Tributes to Martyrs, BBMB Announces 1500 MW New Energy Project — Manoj Tripathi)भाखड़ा बाँध के स्थापना दिवस के अवसर पर आज, 22 अक्टूबर को भाखड़ा व्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) ने नंगल में भव्य समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष इंजीनियर मनोज त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिनका स्वागत मुख्य अभियंता सी.पी. सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने किया।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

कार्यक्रम की शुरुआत शहीदी स्मारक पर श्रद्धांजलि समारोह से हुई, जहाँ अध्यक्ष और अधिकारियों ने भाखड़ा निर्माण के दौरान शहीद हुए कर्मचारियों को पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सीआईएसएफ जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत कर देश के इन गुमनाम नायकों को नमन किया।
अपने संबोधन में अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी ने कहा कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 22 अक्टूबर 1963 को इस परियोजना को राष्ट्र को समर्पित किया था। उन्होंने कहा—
“भाखड़ा बाँध राष्ट्र गौरव और हरित क्रांति का प्रतीक है। हमें इसकी विरासत को और सशक्त बनाना है ताकि आने वाली पीढ़ियाँ इस विकास गाथा पर गर्व कर सकें।”

Video देखें: बर्खास्त DIG हरचरण सिंह भुल्लर के बाद रोपड़ के इस नौजवान ने अपनी जान को बताया खतरा।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि बीबीएमबी जल्द ही 1500 मेगावाट क्षमता वाले पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने जा रही है, जिससे संगठन की हाइड्रो पावर क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
समारोह के दौरान भाखड़ा परियोजना में योगदान देने वाले पुराने कामगारों को सम्मानित किया गया। साथ ही ‘फिट इंडिया रन’ और स्कूल के बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने बाँध की ऐतिहासिक विरासत को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया।

Video देखें: तजाकिस्तान में फंसे युवकों का मामला बिगड़ा,3 थानों में शिकायत।

इसके बाद बीबीएमबी डीएवी स्कूल नंगल में आयोजित कार्यक्रम में सीआईएसएफ की तैनाती की वर्षगांठ मनाई गई। इस मौके पर अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी और सीआईएसएफ के आईजी नवज्योति रगोई ने सुरक्षा बलों की भूमिका की सराहना की। आईजी रगोई ने कहा, “राष्ट्र की महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सुरक्षा हमारे लिए गर्व का विषय है।”

Video देखें: नकली पनीर,खोया ने तोड़े रिकॉर्ड,घर की रसोई तक पहुंचा ज+ह+र,अब खुद ही फैसला ले आखिर अब करना क्या है।

कार्यक्रम में बीबीएमबी के मेंबर (इरिगेशन) इंजीनियर बी.एस. नारा, मेंबर (पावर) इंजीनियर जगजीत सिंह, सचिव इंजीनियर बलबीर सिंह सिंगमार, विशेष सचिव इंजीनियर अजय शर्मा, सीआईएसएफ के डीआईजी एम.के. यादव, अन्य अधिकारी, कर्मचारी, परिवारजन और यूनियन प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
भाखड़ा बाँध स्थापना दिवस पर यह आयोजन न सिर्फ श्रद्धांजलि का प्रतीक रहा, बल्कि यह संकल्प भी कि देश की इस ऐतिहासिक परियोजना को और अधिक सशक्त, सुरक्षित और ऊर्जा संपन्न बनाया जाएगा।