पंजाब की राजनीति में नई हलचल! ग्रामीण इलाकों में मज़बूत पैठ बना रही भाजपा

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(BJP Makes Strong Push Into Rural Punjab Ahead of 2027 Elections)पंजाब की राजनीति में इस समय जोरदार हलचल देखने को मिल रही है। जिला परिषद और ब्लॉक कमेटी चुनावों ने जहां सभी पारंपरिक दलों—कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल—को मैदान में उतारा है, वहीं पहली बार भारतीय जनता पार्टी भी पूरे दमखम के साथ ग्रामीण राजनीति में प्रवेश कर रही है। जिन इलाकों में कभी भाजपा का नामोनिशान नहीं था, आज वहाँ पार्टी के दावेदार बढ़ते दिखाई दे रहे हैं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

पंजाब के 14,653 गांवों में जारी चुनावी प्रक्रिया में भाजपा ने अपनी तैयारी का अलग ही स्तर दिखाया है। जिला परिषद के 357 जोनों में से 279 नामांकन भाजपा उम्मीदवारों ने दाखिल किए हैं, जबकि ब्लॉक स्तर पर 1,569 नामांकन दायर किए गए। यह संख्या इस बात का संकेत है कि पार्टी अब ग्रामीण राजनीति को लेकर कितनी गंभीर है।

Video देखें: भाखड़ा डैम से भी बेहतरीन पन बिजली प्रोजेक्ट की होने जा रही शुरुआत

भाजपा की यह रणनीति केवल चुनावी मैदान तक सीमित नहीं है। पार्टी अपनी ‘शहरों की पार्टी’ वाली छवि छोड़कर अब हिंटरलैंड—यानी ग्रामीण क्षेत्रों—को प्राथमिकता दे रही है। इसका असर मेम्बरशिप अभियान में भी दिखा, जहां गांवों से लगभग डेढ़ लाख नए सदस्य जुड़े। यह वह क्षेत्र है जहां कभी भाजपा का झंडा तक नहीं दिखता था।
नगर निगम चुनावों में भी भाजपा ने बेहतर प्रदर्शन किया। जालंधर, लुधियाना, अमृतसर और पटियाला जैसे शहरों में 2017 की तुलना में सीटों में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई, जिससे पार्टी के बढ़ते जनाधार का अंदाज़ मिला।

Video देखें: 🚨 पुतिन को प्लेन से उतरते ही मिला बड़ा सरप्राइज़! PM मोदी ने तोड़ दिया प्रोटोकॉल — रूस भी रह गया हैरान

2027 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए भाजपा अब ग्रामीण वोट बैंक पर फोकस कर रही है। 2022 में अकेले दम पर 62 सीटों पर उतरी भाजपा ने अब गांवों में अपना संगठन और प्रभाव तेजी से बढ़ाया है। पहली बार जिला परिषद चुनावों में उम्मीदवारों की भरमार होना भी यही संकेत देता है कि ग्रामीण पंजाब अब भाजपा की रणनीति का अहम केंद्र बन चुका है।

Video देखें: सरकार को घेरने के लिए धर्मशाला में रखी गई भाजपा की रैली में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भाषण देते रह गए और लोग कुर्सियां खाली कर निकल गए।

Video देखें: लो जी यह भी देख लो युवक महिला उम्मीदवार का नामांकन ही लेकर भाग गया ताकि वह चुनाव न लड़ सके। पंजाब में चुनावो के दौरान आज की घटना।