लुधियाना वेस्ट उपचुनाव में सियासी पारा चरम पर, बीजेपी के टिकट पर अनुपमा बिट्टू की एंट्री की अटकलें तेज ! जाने सारी जानकारी।

लुधियाना। राजवीर दीक्षित
(BJP May Field Ravneet Bittu’s Wife in Ludhiana West Bypoll)पंजाब की राजनीति में लुधियाना वेस्ट उपचुनाव बड़ा मोड़ लेने को तैयार है। आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुके हैं, लेकिन सबकी निगाहें अब बीजेपी पर टिकी हैं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

पार्टी केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू की पत्नी अनुपमा बिट्टू को मैदान में उतारने पर गंभीर मंथन कर रही है। यदि यह फैसला होता है, तो मुकाबला हाई-प्रोफाइल चेहरों के बीच त्रिकोणीय संघर्ष में बदल जाएगा। शहरी वोटबैंक, महिला प्रतिनिधित्व और राजनीतिक विरासत—ये सभी पहलू इस उपचुनाव को बेहद खास बना रहे हैं।

Video देखें: BBMB के अधिकारियों को मकान खाली करने के जारी हुए हुक्म।

Video देखें: बाबा केदारनाथ में जनरेटर पहुंचाए जाने का जोखिमभरा कार्य।