चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Blood Test Reveals Secrets of Life and Death)स्वास्थ्य विज्ञान की दुनिया में एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है, जिसने आम लोगों से लेकर मेडिकल विशेषज्ञों तक सभी का ध्यान खींच लिया है। ताजा रिसर्च के अनुसार, एक साधारण ब्लड टेस्ट के जरिए भविष्य में किसी व्यक्ति की सेहत और मृत्यु के जोखिम का अंदाजा लगाया जा सकता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि हमारे खून में मौजूद कुछ खास प्रोटीन ऐसे संकेत देते हैं, जो आने वाले 5 से 10 वर्षों में गंभीर बीमारियों और कुल मृत्यु जोखिम की ओर इशारा कर सकते हैं।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
यह अहम अध्ययन ब्रिटेन की प्रसिद्ध यू.के. बायोबैंक हेल्थ स्टडी पर आधारित है, जिसमें 39 से 70 वर्ष की उम्र के 38,000 से अधिक लोगों के आंकड़ों का गहन विश्लेषण किया गया। शोध के दौरान वैज्ञानिकों ने ब्लड सैंपल में लगभग 3,000 अलग-अलग प्रोटीन की जांच की और समय के साथ प्रतिभागियों की सेहत व जीवन स्थिति का अध्ययन किया। उम्र, वजन और धूम्रपान जैसे सामान्य जोखिम कारकों को भी विश्लेषण में शामिल किया गया।
Video देखें: रुपनगर शहर में गांवों को शामिल करने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन ! मक्कड़-वाही-सत्याल में तकरार,जोरदार गहमागहमी बिगड़ गया माहौल !
रिसर्च में यह सामने आया कि कुछ विशेष प्रोटीन पैटर्न उन लोगों में ज्यादा पाए गए, जिनमें भविष्य में कैंसर और हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों से मृत्यु का खतरा अधिक था। वैज्ञानिकों ने इन प्रोटीन को मिलाकर ‘प्रोटीन पैनल’ तैयार किए, जिससे पारंपरिक मेडिकल तरीकों की तुलना में जोखिम का अनुमान थोड़ा अधिक सटीक हो सका।
Video देखें: फाइनेंस कंपनी के दबाव में ख+त्म कर ली युवक ने जीवनलीला !
विशेषज्ञों का कहना है कि ब्लड प्रोटीन शरीर के अंदर चल रही प्रक्रियाओं की रियल-टाइम तस्वीर दिखाते हैं, जैसे हल्की सूजन, अंगों पर तनाव या शुरुआती बीमारी के संकेत। हालांकि, यह टेस्ट यह नहीं बताता कि किसी व्यक्ति की मृत्यु कब होगी, बल्कि केवल जोखिम के स्तर की जानकारी देता है। भविष्य में, ऐसे ब्लड टेस्ट डॉक्टरों के लिए शुरुआती चेतावनी साबित हो सकते हैं, जिससे समय रहते जांच, निगरानी और जीवनशैली में बदलाव संभव हो सकेगा।
Video देखें: रुपनगर शहर में गांवों को शामिल करने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन ! मक्कड़-वाही-सत्याल में तकरार,जोरदार गहमागहमी बिगड़ गया माहौल !
Video देखें: वही हुआ न जिसकी हम बात करते थे,पंजाब में आम आदमी पार्टी के मंत्री हरजोत सिंह बैंस का स्वयंभू कमांडर हार गया

















