सरकारी डाक सेवा से भेजे गए पार्सल से गायब हुआ महंगा समान, 10 साड़ियों को निकाल पुराने कपड़ों को डाल दिया गया।

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(10 Bridal Sarees Vanish from Hyderabad to Chandigarh Parcel) चंडीगढ़ के सेक्टर 42 में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। भारतीय डाक सेवा के जरिए हैदराबाद से चंडीगढ़ भेजे गए पार्सल में से 10 महंगी साड़ियां गायब हो गईं। यह साड़ियां दुल्हन के दाज के रूप में भेजी जा रही थीं, जिनकी कुल कीमत लगभग एक लाख रुपए थी।

यह घटना 17 नवम्बर को विवाह बंधन में बंधने जा रही दुल्हन के लिए चिंता का कारण बन गई। पार्सल की जांच करने पर सामने आया कि पहले पार्सल में 5 साड़ियां गायब थीं और उसमें पुराने कपड़े डालकर वजन पूरा किया गया था।

➡️ Video देखें: बस हादसे में 2 सगे भाइयों की मौत। Video देखने के लिए इस Line को क्लिक करें

दूसरे पार्सल की जांच में भी वही गड़बड़ी मिली, जिसमें 5 साड़ियां गायब थीं और फिर से वजन पूरा करने के लिए पुराने कपड़े डाले गए थे।

सेक्टर-42 निवासी एडवोकेट नरेश बंसल ने बताया कि उनकी पुत्रवधू ने 20 नई साड़ियां भारतीय डाक सेवा के माध्यम से दो पार्सल में चंडीगढ़ भेजी थीं। । नरेश बंसल ने कहा कि भारतीय डाक में इस प्रकार की घटना एक गंभीर मसला है और इसकी जांच होनी चाहिए।

उन्होंने डाक विभाग और चंडीगढ़ पुलिस को लिखित शिकायत दी है, और बताया कि वे इस मामले में कानूनी कार्रवाई करेंगे।