चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(BSNL Launches ₹249 Prepaid Plan with 45-Day Validity and OTT Benefits)सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने बेहतर कनेक्टिविटी और कम कीमत पर बेहतरीन फायदे देने के लिए नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान मात्र ₹249 में उपलब्ध है और 45 दिनों की वैधता के साथ आता है। यह नया रिचार्ज प्लान खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए है, जो अन्य नेटवर्क को छोड़कर MNP (मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी) के जरिए BSNL में आ रहे हैं।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
प्लान की मुख्य विशेषताएं:
कीमत: ₹249
वैधता: 45 दिन
अनलिमिटेड कॉलिंग (भारत भर में)
फ्री नेशनल रोमिंग
प्रतिदिन 2GB हाई-स्पीड डेटा
प्रतिदिन 100 फ्री SMS
BiTV OTT ऐप की मुफ्त एक्सेस – जिसमें 400 से अधिक लाइव टीवी चैनल और कई OTT सेवाएं शामिल हैं।
Video: पंजाब में खुलेआम घूम रहे अपराधियो पर हाईकोर्ट ने तलब कर लिया एसएसपी को।
नई 4G/5G कवरेज की तैयारी
BSNL ने हाल ही में 1 लाख नए 4G/5G टावर लगाए हैं, और अगले चरण में 1 लाख और टावर लगाने की तैयारी की जा रही है, ताकि यूज़र्स को बेहतर इंटरनेट और कॉलिंग अनुभव मिल सके।
Video: थर्मल प्लांट संचालन की अनुमति रद्द,5 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगा अगले आदेशो तक नही मंगवा सकते कोयला
अमरनाथ यात्रा के लिए विशेष यात्रा सिम
अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए BSNL ने एक विशेष यात्रा सिम कार्ड भी पेश किया है। यह सिम केवल ₹196 में उपलब्ध है और 15 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसके माध्यम से यात्री कम खर्च में अपने परिवार से संपर्क में रह सकेंगे।