नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Canada Cuts Study Permits for 2026, PR Rules Get Tougher)कनाडा सरकार ने 2026–2028 के लिए अपने नए इमिग्रेशन लेवल प्लान का ऐलान कर दिया है, जिसने विदेशी छात्रों और वर्करों, खासकर पंजाब से कनाडा जाने की इच्छा रखने वालों में हलचल पैदा कर दी है। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि आने वाले वर्षों में स्टडी परमिट, वर्क परमिट और PR सब पर कड़ा नियंत्रण लागू होगा, जिससे कनाडा में प्रवेश लेना अब पहले जैसा आसान नहीं रहेगा।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
सबसे बड़ा झटका स्टडी परमिट पर लगी भारी कटौती से लगा है।
2026 में केवल 1.55 लाख विदेशी छात्रों को ही स्टडी परमिट मिलेगा, जबकि अनुमान है कि यह संख्या आगे और कम हो सकती है। इससे कनाडा में एडमिशन के लिए प्रतिस्पर्धा कई गुना बढ़ने वाली है।
वर्क परमिट नियम भी पहले से अधिक सख्त कर दिए गए हैं। पोस्ट-ग्रेजुएशन वर्क परमिट (PGWP) के लिए अब सिर्फ 178 कोर्स ही योग्य रहेंगे, और यह बदलाव जुलाई 2026 से लागू हो जाएंगे। इससे हजारों स्टूडेंट्स के करियर प्लान पर असर पड़ना तय माना जा रहा है।
Video देखें: Historic Night in Anandpur Sahib:Stunning 500-Drone Show for Guru Teg Bahadur Ji’s 350th Anniversary
PR प्रोग्रामों में भी बड़े बदलाव लागू किए जा रहे हैं।
2026 और 2027 में केवल 33,000 विदेशी वर्करों को PR दी जाएगी, वह भी उन्हीं को जिनके पास वर्क परमिट है और वे किसी हाई-डिमांड सेक्टर में कार्यरत हैं। इसके अलावा अस्थायी वर्क परमिट में भी कटौती करते हुए अगले साल सिर्फ 60,000 परमिट जारी किए जाएंगे।
कंस्ट्रक्शन, कृषि और मत्स्य उद्योग के लिए नए सेक्टोरल प्रोग्राम शुरू किए गए हैं, लेकिन समग्र रूप से कनाडा में अवसरों का दायरा अब पहले से कहीं कम हो गया है।
कुल मिलाकर, जो लोग 2026 के बाद कनाडा जाने की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें अब पहले से ज्यादा सतर्क, प्रतिस्पर्धी और रणनीतिक होना पड़ेगा।

















