धौलाधार की बर्फीली चोटियों से उठा रहस्य — लापता कनाडाई पैराग्लाइडर का मिला शव।

धर्मशाला। राजवीर दीक्षित
(Canadian paraglider Megan Roberts found dead in Dhauladhar mountains; safety concerns resurface)हिमाचल प्रदेश की धौलाधार की ऊंची पहाड़ियों में लापता कनाडाई पैराग्लाइडर मेगन एलिजाबेथ रॉबर्ट्स (27) का शव सोमवार को बरामद किया गया। बीड़-बिलिंग से उड़ान भरने के 48 घंटे बाद, उनका शव हिमानी चामुंडा मंदिर के पास तलन जोत क्षेत्र (12,795 फीट) की दुर्गम ऊंचाई पर मिला। मेगन ने शनिवार को बीड़-बिलिंग घाटी से उड़ान भरी थी, जिसके बाद उनका संपर्क टूट गया था।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

जब वह निर्धारित लैंडिंग साइट पर नहीं पहुंचीं, तो प्रशासन ने बीड़ पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन (BPA) और स्थानीय पर्वतारोहियों के साथ संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया। खोज के दौरान उनका क्षतिग्रस्त ग्लाइडर हिमानी चामुंडा के उत्तर दिशा में मिला। हेलीकॉप्टर लैंडिंग संभव न होने पर रेस्क्यू सदस्य राहुल सिंह को रस्सी के सहारे नीचे उतारा गया, जिन्होंने रातभर 12,800 फीट की ऊंचाई पर शव के पास रहकर अभियान जारी रखा। सोमवार सुबह टीम के पाँच सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे और शव को बर्फ व चट्टानों के बीच से निकालकर एयरलिफ्ट किया गया।

Video देखें: बर्खास्त DIG हरचरण सिंह भुल्लर के बाद रोपड़ के इस नौजवान ने अपनी जान को बताया खतरा।

प्रशासन के अनुसार, मेगन की मौत कड़ाके की ठंड और चट्टानों से गिरने के कारण हुई। शव को टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है और बाद में दिल्ली स्थित कनाडाई दूतावास को सौंपा जाएगा।

Video देखें: तजाकिस्तान में फंसे युवकों का मामला बिगड़ा,3 थानों में शिकायत।

यह हादसा धौलाधार क्षेत्र की खतरनाक भौगोलिक संरचना और तेजी से बदलते मौसम को लेकर गंभीर सुरक्षा चिंताएं खड़ी कर रहा है। पिछले पाँच वर्षों में कांगड़ा और मंडी जिलों में 26 पैराग्लाइडिंग हादसे हो चुके हैं, जिनमें 12 पायलटों की मौत हुई है। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और बीपीए ने सुरक्षा मानकों की समीक्षा शुरू कर दी है।

Video देखें: नकली पनीर,खोया ने तोड़े रिकॉर्ड,घर की रसोई तक पहुंचा ज+ह+र,अब खुद ही फैसला ले आखिर अब करना क्या है।

Video देखें: पंजाब-हिमाचल सीमा पर पुलिस की धमाकेदार कार्यवाही ! कई क्वन्टल नकली पनीर व मिठाईयां जब्त।