चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(CBSE releases 2026 board exam datesheet — Class 10 exams to be held twice a year)केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है। बोर्ड के अनुसार, परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी। सबसे अहम बदलाव यह है कि 2026 से कक्षा 10वीं के छात्रों को साल में दो बार बोर्ड परीक्षा देने का अवसर मिलेगा। यह कदम राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) की सिफारिशों के तहत उठाया गया है, ताकि छात्रों पर परीक्षा का दबाव कम हो और उन्हें बेहतर प्रदर्शन का मौका मिल सके।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
सीबीएसई द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, 10वीं की परीक्षाएं 10 मार्च 2026 तक और 12वीं की परीक्षाएं 9 अप्रैल 2026 तक आयोजित होंगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक रहेगा। बोर्ड का कहना है कि परीक्षा केंद्रों और सुरक्षा प्रबंधन को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
Video देखें: श्री आनंदपुर साहिब में चली गो+लि+यां,वारदात के बाद चप्पे चप्पे पर पुलिस,आप नेता PGI में।
गौरतलब है कि 24 सितंबर 2025 को बोर्ड ने 9वीं और 11वीं के रजिस्ट्रेशन डेटा के आधार पर एक प्रारंभिक डेटशीट जारी की थी, ताकि स्कूल, शिक्षक और विद्यार्थी समय रहते अपनी तैयारी की रणनीति बना सकें।
Video देखें: नितिन नंदा गो+ली+कां+ड में पुलिस ने 4 लोगो को FIR में किया नामजद।
वहीं, सीबीएसई ने 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की अंतिम डेटशीट भी अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी की है। छात्र “Latest @ CBSE” सेक्शन में जाकर ‘CBSE Board Exam Datesheet 2025’ लिंक पर क्लिक कर अपनी कक्षा (10वीं या 12वीं) की टाइमटेबल डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।
 
                




