नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Chanda Kochhar Found Guilty in ICICI Bank Loan Scam)ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर को अपीली ट्रिब्यूनल ने 64 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का दोषी माना है। यह रिश्वत वीडियोकॉन ग्रुप को 300 करोड़ रुपये का लोन पास कराने के एवज में ली गई थी। ट्रिब्यूनल ने इसे ‘क्विड प्रो को’ यानी ‘कुछ दो, कुछ लो’ का सीधा मामला बताया है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में सामने आया कि चंदा कोचर ने बैंक की आंतरिक नीतियों का उल्लंघन करते हुए अपने पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन समूह के बीच संबंधों को छिपाया। ICICI द्वारा लोन पास होने के एक दिन बाद ही वीडियोकॉन की सहयोगी कंपनी ने 64 करोड़ रुपये की रकम दीपक कोचर की कंपनी को ट्रांसफर की थी।
Video: पालमपुर से दिल्ली जा रही वॉल्वो नंगल के निकट टकराई,ड्राइवर गंभीर।
ट्रिब्यूनल ने 2020 में कोचर की संपत्तियां मुक्त करने वाले आदेश को भी गलत ठहराते हुए कहा कि उस फैसले में महत्वपूर्ण सबूतों की अनदेखी की गई थी।