चंडीगढ़ भारत के टॉप 20 ‘Extramarital Affairs’ वाले शहरों में शामिल,सर्वे में खुलासा

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित

(Chandigarh Among Top 20 Indian Cities for Extramarital Affairs: Survey)भारत में विवाहेतर संबंधों को लेकर समाज में भले ही नैतिकता की बातें होती हों, लेकिन हकीकत इससे कुछ अलग है। कनाडा की लोकप्रिय डेटिंग ऐप Ashley Madison द्वारा जारी जून 2025 के डेटा ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। ऐप के अनुसार, भारत के 20 शहरों में सबसे अधिक एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर्स दर्ज किए गए हैं, जिसमें चंडीगढ़ भी शामिल है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

Ashley Madison एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध डेटिंग सेवा है, जो खास तौर पर शादीशुदा लोगों के लिए बनाई गई है। इसकी टैगलाइन है – “जिंदगी छोटी है, अफेयर कर लो।” नेटफ्लिक्स ने भी इस प्लेटफॉर्म पर डॉक्यूसिरीज़ बना डाली, जिससे इसकी लोकप्रियता और बढ़ गई। सर्वे में बताया गया कि यह रैंकिंग यूज़र एक्टिविटी, एंगेजमेंट और लॉगिन पैटर्न जैसे कई फैक्टर्स पर आधारित है। यानी जिन शहरों में ऐप के सक्रिय यूज़र्स की संख्या ज्यादा है, उनकी रैंकिंग ऊंची रही।

Video: पालमपुर से दिल्ली जा रही वॉल्वो नंगल के निकट टकराई,ड्राइवर गंभीर।

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि तमिलनाडु का छोटा शहर कांचीपुरम 2024 में 17वें स्थान से सीधा नंबर 1 पर पहुंच गया। वहीं दिल्ली के अलग-अलग ज़ोन जैसे सेंट्रल, ईस्ट, साउथ वेस्ट, नॉर्थ, और वेस्ट दिल्ली, गुरुग्राम, जयपुर, नोएडा, गाज़ियाबाद, पुणे, और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरी केंद्रों ने भी लिस्ट में जगह बनाई है।
टॉप 20 में शामिल होने वाला ‘सिटी ब्यूटीफुल’ चंडीगढ़ अब इस बहस का हिस्सा है कि आखिर बदलते रिश्तों की परिभाषा और डिजिटल युग में नैतिकता का स्थान कहां रह गया है?

Video: पंजाब में खुलेआम घूम रहे अपराधियो पर हाईकोर्ट ने तलब कर लिया एसएसपी को।