शिमला। राजवीर दीक्षित
(Chandigarh-Manali Highway Shut Amid Heavy Rains, Flood Alert in Himachal)हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में मूसलधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह पटरी से उतार दिया है। मंडी, कुल्लू और शिमला में नदियों और नालों का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर मंडी के 4 मील, 9 मील और कैंचीमोड़ के पास बड़े पैमाने पर भूस्खलन से सड़क पूरी तरह बंद हो गई है, जिससे पर्यटक और स्थानीय लोग फंसे हुए हैं।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
इसी बीच कोल-डैम प्रबंधन ने आज सुबह बांध के गेट खोल दिए, जिससे सतलुज नदी का जलस्तर अचानक 4 से 5 मीटर तक बढ़ गया। निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। प्रशासन ने पंजाब व आसपास के क्षेत्रों में अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतलुज के किनारे न जाने की सख्त हिदायत दी है।
Video देखें: Ravneet Bittu ‘नाम बड़े और दर्शन छोटे’
मौसम विभाग ने आगामी 8 अगस्त तक भारी बारिश जारी रहने और 20 अगस्त तक सामान्य से अधिक वर्षा होने की चेतावनी दी है। ऊना, बिलासपुर और कांगड़ा में ऑरेंज अलर्ट, जबकि हमीरपुर, मंडी और सिरमौर में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Video देखें: बेटी को पता है पिता की मौत का कारण,सुन कर रेंगटे खड़े हो जाएंगे
लाइव अपडेट्स के मुताबिक, शिमला-किन्नौर नेशनल हाईवे पर निगुलसरी, कुल्लू की सैंज घाटी, मंडी के कटवानी गांव और बल्ह क्षेत्र में कई जगह मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कटवानी गांव में सुबह 6 बजे की बारिश के बाद तीन कमरों का मकान ढह गया और पूरा सामान बह गया।
Video देखें: शहर की घनी आबादी में तेंदुए की दस्तक, बच्चों-बजुर्गो- को सतर्क रहने की चेतावनी
प्रशासन, आपदा प्रबंधन टीमें और पुलिस राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। लोगों से अपील की गई है कि मौसम सामान्य होने तक अनावश्यक यात्रा न करें और सतर्क रहें।

















