बिलासपुर। राजवीर दीक्षित
(Himachal Chief Engineer’s Mysterious Death Sparks Outrage)हिमाचल प्रदेश में हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPPCL) के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया है। 10 मार्च से लापता रहे नेगी का शव मंगलवार को बिलासपुर के गोविंदसागर झील में मिला, जिससे प्रदेश में आक्रोश की लहर दौड़ गई है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
परिजनों ने लगाए मानसिक प्रताड़ना के आरोप
नेगी के परिजनों ने प्रबंधन पर मानसिक प्रताड़ना और अनावश्यक कार्यभार का आरोप लगाया है। उनका दावा है कि उन्हें देर रात तक काम करने के लिए मजबूर किया जाता था, जिससे वह लंबे समय से तनाव में थे। परिजनों की मांग पर HPPCL कर्मचारियों ने भी प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
🟨🟨🟨 Swiggy से ऑर्डर किए गए खाने में निकला यह जानवर, ग्राहक की बिगड़ी तबीयत – होटल स्टाफ का अजीब बयान।
CBI जांच की उठी मांग
सोशल मीडिया और कर्मचारी संगठनों के बीच नेगी की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग जोर पकड़ रही है। HPPCL के अधिकारी और कर्मचारी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को पत्र लिखकर CBI या उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने उठाया मामला
मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने विधानसभा में नेगी के लापता होने और उनकी मौत का मुद्दा उठाया। परिजनों ने भी मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री और पुलिस से बार-बार गुहार लगाई थी।
🟨🟨🟨 पंजाब में हिमाचल रोडवेज की बस पर हमला: भिंडरावाले के झंडे हटाने के विरोध में बढ़ा तनाव
कैसे हुई घटना?
10 मार्च को ऑफिस के लिए निकले नेगी आखिरी बार बिलासपुर में सीसीटीवी फुटेज में दिखे थे। इसके बाद से वह लापता थे। मंगलवार को मछुआरों को झील में उनका शव मिला। शव का एम्स बिलासपुर में पोस्टमॉर्टम करा या जा रहा है।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
नेगी अपने पीछे पत्नी, कॉलेज में पढ़ने वाली बेटी और कक्षा 6 में पढ़ रहे बेटे को छोड़ गए हैं। प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या माना जा रहा है, लेकिन सच्चाई पुलिस जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी।
एसएसपी नानक सिंह ने ‘कर्नल’ मामले में पुलिस कर्मचारियों के व्यवहार को लेकर लिया बड़ा ‘एक्शन’
HPPCL मुख्यालय ले जाया जा सकता है शव
सूत्रों के मुताबिक, परिजन अंतिम दर्शन के लिए नेगी के शव को HPPCL मुख्यालय ले जा सकते हैं। कर्मचारियों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है, और वे न्याय की मांग कर रहे हैं।
अब सभी की निगाहें प्रशासन की कार्रवाई और इस मामले की जांच पर टिकी हैं।