23 साल की दुल्हन ने 15 साल के दूल्हे संग लिए सात फेरे,अब हो गई फरार,मामला जान कर हर कोई है हैरान

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Child Marriage Shock: 23-Year-Old Woman Weds Minor Boy in UP)उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को हैरान कर दिया है। यहां 23 साल की युवती और 15 साल के नाबालिग लड़के की शादी ने हड़कंप मचा दिया। जानकारी के अनुसार, सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली युवती छह महीने पहले नाबालिग लड़के से प्यार करने लगी थी।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर युवती ने शादी के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया। जब लड़के ने इनकार किया, तो युवती ने जहर खाकर आत्महत्या की धमकी दी।डर और दबाव में आ कर लड़के ने युवती की मांग मान ली। 27 अगस्त को युवती उसे देव‌रिया के भगदा भवानी मंदिर ले गई, जहां दोनों ने विवाह कर लिया। इस दौरान परिवारजन भी मौजूद रहे और कड़ा विरोध जताया, मगर युवती ने सात फेरे पूरे किए।

Video देखें: नंगल पुलिस ने काबू कर लिया एक युवक,जाने वजह।

शादी के तुरंत बाद विवाद उस समय गहराया जब लड़के की मां ने स्पष्ट कहा कि वह बहू को तभी घर लाएगी जब उसका बेटा बालिग हो जाएगा।इस घटना की चर्चा तेजी से फैल गई और चाइल्डलाइन को सूचना दी गई। बाल कल्याण समिति ने मामले का संज्ञान लेते हुए देवरिया एसपी को पत्र लिखकर युवती पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, शादी के बाद से युवती अंडरग्राउंड हो गई है, जबकि लड़का फिलहाल अपने घर में ही है। यह अनोखा मामला नाबालिगों की सुरक्षा और समाज में बढ़ रहीं ऐसी घटनाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

Video देखें: पंजाब रोडवेज का कंडक्टर रहस्मयी हालत में हुआ गायब,पुलिस ने 3 एंगल से शुरू की जांच।

Video देखें: जाने क्यों अंधेरे में डूबी गुरुनगरी।