ऊना । राजवीर दीक्षित
(Deputy CM Mukesh Agnihotri Halts Convoy to Aid Accident Victim)हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और हरोली विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुकेश अग्निहोत्री ने एक बार फिर मानवता और संवेदनशीलता की मिसाल पेश की। ऊना प्रवास के दौरान उन्होंने अपने काफिले को रुकवाकर सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति की मदद की और उसे तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
घायल को देख तुरंत रोका काफिला
घटना हरोली उपमंडल के पूबोवाल क्षेत्र की है, जहां एक बाइक सवार असंतुलित होकर सड़क पर गिर गया। इसी दौरान उपमुख्यमंत्री का काफिला वहां से गुजर रहा था। सड़क पर घायल व्यक्ति को देख मुकेश अग्निहोत्री ने तुरंत अपना काफिला रुकवाया और मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
खुद अस्पताल पहुंचाने की कराई व्यवस्था
मानवीयता का परिचय देते हुए उपमुख्यमंत्री ने न सिर्फ घायल व्यक्ति से हालचाल पूछा, बल्कि अपने काफिले के वाहन से उसे अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था भी की। प्राथमिक जांच में डॉक्टरों ने पुष्टि की कि व्यक्ति को कोई गंभीर चोट नहीं आई थी, जिसके बाद उसे सुरक्षित उसके घर (कोटला खुर्द) भेज दिया गया।
स्वा नदी के पुल पर लट*क गई बस,दहशत में सवारिया। निजी कंपनी की बस के साथ हुआ हा*द*सा,कई किलोमीटर लग गया जा*म।
स्थानीय जनता ने की सराहना
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के इस त्वरित निर्णय और मानवीय संवेदनशीलता की स्थानीय लोगों ने जमकर सराहना की। लोगों का कहना है कि वे सिर्फ एक राजनेता ही नहीं, बल्कि जनता के सच्चे सेवक भी हैं, जो हर परिस्थिति में आम लोगों के साथ खड़े रहते हैं।
नेता वही, जो जनता के सुख-दुख में साथ खड़ा हो
मुकेश अग्निहोत्री की यह पहल साबित करती है कि राजनीति केवल कुर्सी तक सीमित नहीं होती, बल्कि जनता की सेवा से ही असली पहचान बनती है। उनका यह कदम जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणास्रोत है कि सत्ता से पहले इंसानियत जरूरी है