नशे पर वार, CM मान भी है तैयार ! प्रदेश के सभी DC-SSP किये गए तलब।

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित

(CM Mann in Action Mode! Summons All DCs & SSPs)पंजाब में नशे के खात्मे को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान एक्शन मोड में आ गए हैं। आज उन्होंने सभी डिप्टी कमिश्नर (DC) और SSP की आपात बैठक बुलाई है, जिसमें नशे के खिलाफ रणनीति पर चर्चा होगी। बैठक में कई बड़े फैसले लिए जाने की संभावना है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

सरकार ने नशा तस्करों पर कड़ा रुख अपनाते हुए ड्रग मनी से बनी अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने का अभियान तेज कर दिया है। इसके अलावा, हाल ही में 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जिसकी अगुवाई वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा करेंगे। यह कमेटी नशे के खिलाफ हो रही कार्रवाई की समीक्षा करेगी और सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी।
पंजाब सरकार का यह कदम नशे के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने की दिशा में एक बड़ा फैसला माना जा रहा है।