कौन है ‘जगमन समरा’? CM मान के फर्ज़ी वीडियो पर अदालत ने जाने क्या लिया सख्त एक्शन

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Mohali Court’s Tough Order on Fake Video of Punjab CM Bhagwant Mann)पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के एक फर्ज़ी वायरल वीडियो मामले में मोहाली की अदालत ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ा आदेश जारी किया है। यह वीडियो कथित तौर पर “जगमन समरा” नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया था। अदालत ने मुख्यमंत्री के खिलाफ की गई आपत्तिजनक पोस्टों पर तत्काल और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए अदालत ने सोशल मीडिया दिग्गज Facebook और Google को सीधे निर्देश जारी किए हैं। अदालत ने Facebook को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है कि वह सभी आपत्तिजनक पोस्टों को हटाए। साथ ही कोर्ट ने आदेश दिया कि जैसे ही साइबर क्राइम विभाग किसी पोस्ट की जानकारी देगा, Facebook को तुरंत वैसी ही या हूबहू सभी पोस्टों को हटाना और ब्लॉक करना होगा।

Video देखें: बर्खास्त DIG हरचरण सिंह भुल्लर के बाद रोपड़ के इस नौजवान ने अपनी जान को बताया खतरा।

वहीं, Google को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि ऐसी कोई भी आपत्तिजनक सामग्री उसके सर्च रिजल्ट्स में दिखाई न दे। अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि दोनों कंपनियां इन आदेशों का पालन करने में असफल रहती हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Video देखें: तजाकिस्तान में फंसे युवकों का मामला बिगड़ा,3 थानों में शिकायत।

यह मामला डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फर्ज़ी सूचनाओं और भ्रामक सामग्री के प्रसार को लेकर सरकार और अदालतों की बढ़ती सख्ती को दर्शाता है। अदालत का यह फैसला सोशल मीडिया पर जवाबदेही और नियंत्रण को लेकर एक अहम कदम माना जा रहा है।

Video देखें: नकली पनीर,खोया ने तोड़े रिकॉर्ड,घर की रसोई तक पहुंचा ज+ह+र,अब खुद ही फैसला ले आखिर अब करना क्या है।