बाथरूम में पति-पत्नी का प्यार बना मुसीबत,धमकी से थाने तक पहुंची कहानी !

दिल्ली। राजवीर दीक्षित

(Bathroom Love Turns into Ransom Nightmare for Couple!) उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक दंपत्ति को बाथरूम में छिपे कैमरे से फिल्माया गया और फिरौती की धमकी दी गई। 11 फरवरी की रात को पति-पत्नी के फोन पर एक अनजान नंबर से मैसेज आया, जिसमें 6 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी। वीडियो में दंपत्ति को उनके घर के बाथरूम में नहाते हुए देखा गया। इसके बाद वह डर गए और तुरंत जांच की, तो फॉल्स सीलिंग में एक छेद पाया, जिससे वीडियो शूट किया गया था। आरोपित युवक ने पैसे न देने पर वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी दी। परेशान दंपत्ति ने पुलिस से मदद मांगी, और अब सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस मामले की जांच कर रही है।