केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम पहुंची नंगल, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से लिए सैंपल, अधिकारियों ने साधी चुप्पी

नंगल । राजवीर दीक्षित

(Nangal’s Treatment Plants Under Scrutiny: CPCB Collects Water Samples) केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की एक विशेष टीम विभाग के एक्सियन युगल किशोर के नेतृत्व में आज नंगल पहुंची। इस बीच टीम ने नंगल के बरारी गांव, मोजोवाल और इंदिरा नगर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा किया और पानी के सैंपल लिए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को जिला रूपनगर में कई ट्रीटमेंट प्लांटों को लेकर शिकायतें मिल रही थीं। शिकायतों के आधार पर यह विशेष टीम दिल्ली से यहां पहुंची।

➡️ पंजाब के 4 मंत्रियों की सरकार से छुट्टी ! 5 नए विधायको को जिम्मेवारी। Video देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

इस संबंध में जब इस टीम के प्रभारी एक्सियन से इस संबंध में जानकारी लेने की कोशिश की तो उन्होंने पत्रकारों से यह कहकर बात करने से इनकार कर दिया कि उन्हें बोलने का अधिकार नहीं है।

उधर, मौके पर मौजूद नंगल नगर कौंसिल के जेई दलजीत सिंह ने बताया कि हाई कोर्ट के निर्देश पर यह टीम जिला रूपनगर में आई थी और इस टीम ने सभी का दौरा करने के बाद नंगल के तीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से सैंपल भरे हैं।