शिमला । राजवीर दीक्षित
(Dance Break Turns Into Showdown: Tourists Clash with Police in Shimla’s Malls) हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में अजीब सी स्थिति बन गई. यहां के मॉल रोड पर राजस्थान और हरियाणा से आए टूरिस्टों का एक ग्रुप लोकल पुलिस से उलझ गया. घटना उस समय हुई जब 70-80 टूरिस्ट मॉल रोड पर नाच-गा रहे थे. जब लोकल पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो यह लोग उन्हीं से उलझ गए.
➡️ एनफोर्समेंट विभाग की बड़ी कारवाई।
पुलिस ने रोका तो करने लगे बहस
दरअसल, हुआ ये कि राजस्थान और हरियाणा से कुछ पर्यटक शिमला आए हुए थे. इनमें से कुछ पर्यटक अचानक शिमला के रिज मैदान पर डांस करने लगे. इतने में गश्त के लिए तैनात पुलिस जवानों ने टूरिस्टों को समझाने की कोशिश की कि मॉल रोड और रिज के एरिया पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 लगी हुई है. इसका मतलब है कि यहां किसी तरह का शोर-शराबा नहीं किया जा सकता. मगर टूरिस्टों ने एक नहीं सुनी. जब पुलिसवालों ने टूरिस्टों से अपना नाच-गाना बंद करने को कहा तो वह भड़क गए. उन्होंने पुलिसवालों का विरोध कर दिया.
काफी देर चली बहस
इसके बाद तो पर्यटकों और पुलिस में काफी देर बहस चलती रही. इस बीच, पुलिस ने टूरिस्टों से थाने चलने को कहा. इससे टूरिस्ट और भड़क उठे तो पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर धरना शुरू कर दिया.
पुलिस ने की हमसे बदसलूकी- पर्यटक
टूरिस्टों का आरोप था कि पुलिसवालों ने उनसे दुर्व्यवहार किया. दूसरी ओर, पुलिस का तर्क था कि वह केवल अपनी ड्यूटी कर रहे है. हालांकि, मामला तब शांत हुआ जब पुलिस अफसरों ने टूरिस्टों को नियमों की जानकारी देकर उनकी गलतफहमी दूर की.