जालंधर। राजवीर दीक्षित
(Dead Body Dumped Like Trash)जालंधर के टांडा-फाटक और सोढल-फाटक के बीच रेलवे ट्रैक के पास एक सड़ी-गली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। जांच में सामने आया कि मृतक एक प्रवासी मजदूर था, जिसकी मौत बीमारी के चलते हुई थी। मगर सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि उसके मकान मालिक ने शव को इंसान की तरह अंतिम संस्कार देने की बजाय कूड़े में फिंकवा दिया।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
पुलिस ने सीसीटीवी और एक्टिवा की मदद से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान जीतु नामक असम निवासी के रूप में हुई है। पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रही है, जबकि आरोपियों को ज़मानत पर रिहा कर दिया गया है। यह मामला न केवल कानून बल्कि इंसानियत पर भी गंभीर सवाल खड़ा करता है।