नई दिल्ली । चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Arvind Kejriwal to Step Down as Delhi Chief Minister, Seeks Public Mandate) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है।
आप कार्यकर्ताओं को संबोधन के दौरान उन्होंने यह ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि हम जनता के आशीर्वाद से भाजपा के सारे षडय़ंत्र का मुकाबला करने की ताकत रखते हैं।
उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि आज दिल्ली के लिए कितना कुछ कर पाए क्योंकि हम ईमानदार हैं।
आज ये हमारी ईमानदारी से डरते हैं क्योंकि ये ईमानदार नहीं है। मैं ‘पैसे से सत्ता और सत्ता से पैसा’ इस खेल का हिस्सा बनने नहीं आया था।
2 दिन बाद मैं सीएम पद से इस्तीफा दूंगा।
कानून की अदालत से मुझे इंसाफ मिला, अब जनता की अदालत मुझे इंसाफ देगी।
➡️ देखें Video: नंगल हत्याकांड का आरोपी हिमाचल से गिरफ्तार, DSP कुलबीर सिंह की टीम ने ढूंढ निकाला।
अब दिल्ली की जनता के आदेश के बाद ही दोबारा मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा। बता दें कि आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद केजरीवाल शुक्रवार को तिहाड़ जेल से रिहा हुए।
अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा रची गई ‘साजिशें’ उनके ‘पत्थर जैसे दृढ़ संकल्प’ को नहीं तोड़ सकतीं और वह देश के लिए लड़ते रहेंगे।
केजरीवाल ने कहा कि ‘कुछ लोग बोल रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने कुछ कंडीशन लगाई है, पिछले 10 साल में इन्होंने कंडीशन लगाने में कोई कसर छोड़ी थी।
केंद्र सरकार ने कानून बना कर मेरे काम बंद करने की कोशिश की। इन कंडीशन को भी देख ली है।
अगर आपको लगता है कि केजरीवाल ईमानदार है तो जम कर वोट देना मेरे पक्ष में, फरवरी में चुनाव हैं।
मेरी मांग है कि चुनाव तुरंत कराए जाएं, नवंबर में महाराष्ट्र के साथ चुनाव करवाए जाएं।
नए सीएम का चुनाव अगले 1-2 दिन में कराए जाएं।
मनीष सिसोदिया ने भी कहा है कि वह भी डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री का पद तभी संभालेंगे जब जनता की अदालत से चुना कर आ जाएं।’
➡️ उपमंडल के जांदला गांव में स्कूल बच्चो से भरी बस पलटी, बड़ा हादसा टला। Video देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
फरवरी में चुनाव होने के कारण केजरीवाल ने जोर देकर कहा कि चुनाव महाराष्ट्र के साथ ही कराए जाने चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव होने तक आप का कोई दूसरा सदस्य मुख्यमंत्री का पद संभालेगा।
उन्होंने कहा कि ‘फरवरी में चुनाव हैं, मैं मांग करता हूं कि चुनाव महाराष्ट्र के साथ ही कराए जाएं।
चुनाव होने तक आम आदमी पार्टी का कोई और व्यक्ति मुख्यमंत्री बनेगा।’
केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करने से पहले 2 जून को पार्टी कार्यकर्ताओं को आखिरी बार संबोधित किया था।
इससे पहले उन्हें 2 जून तक लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए मई में सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी थी। आने वाले सप्ताह में यह स्पष्ट होगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा।