नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Delhi CM Rekha Gupta’s Salary & Perks Revealed) रेखा गुप्ता ने दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर इतिहास रच दिया है। अब उन्हें मुख्यमंत्री पद के तहत मिलने वाली सभी सरकारी सुविधाएं प्राप्त होंगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री को हर महीने ₹1,70,000 वेतन मिलता है, जिसमें ₹60,000 बेसिक सैलरी और विभिन्न भत्ते शामिल हैं, जैसे:
₹30,000 विधानसभा भत्ता
₹25,000 सचिवीय सहायता भत्ता
₹10,000 टेलीफोन भत्ता
₹10,000 यात्रा भत्ता
₹1,500 प्रतिदिन दैनिक भत्ता
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
सीएम को मिलने वाली अन्य सुविधाएं:
✅ सरकारी आवास: आलीशान सरकारी बंगला
✅ वाहन सुविधा: 700 लीटर मुफ्त पेट्रोल या ₹10,000 वाहन भत्ता
✅ बिजली सुविधा: हर महीने 5,000 यूनिट मुफ्त बिजली
✅ चिकित्सा सुविधा: सरकारी और रेफरल अस्पतालों में मुफ्त इलाज
✅ ऋण सुविधा: कार्यकाल के दौरान ₹12 लाख तक का कर्ज
रेखा गुप्ता को इन सभी सुविधाओं के साथ मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभालने का अवसर मिला है, जिससे वे अपनी जिम्मेदारियों को सुचारू रूप से निभा सकेंगी।