नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Delhi Schools Receive Bomb Threats – Security Tightened Across Capital)राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब चाणक्यपुरी स्थित नेवी स्कूल, द्वारका के CRPF स्कूल और रोहिणी के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले। सुबह 7:30 बजे ईमेल मिलने के बाद 8:30 बजे पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियों की हलचल तेज हो गई।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर तुरंत स्कूलों की तलाशी शुरू की। हालांकि अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन एहतियातन पूरे इलाके की गहन जांच की जा रही है।
बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्रशासन ने स्कूलों में सतर्कता बढ़ा दी है। फिलहाल पुलिस साइबर सेल की मदद से धमकी भेजने वाले की पहचान में जुटी हुई है।