नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Son Shoots Father Over Car Seat Dispute in Delhi)दिल्ली के तिमारपुर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। यहां एक 26 वर्षीय युवक ने महज कार की अगली सीट पर बैठने को लेकर हुए विवाद में अपने ही पिता को गोली मार दी। घायल पिता को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान सुरिंदर सिंह (60) के रूप में हुई है, जो CISF से हाल ही में सेवानिवृत्त हुए थे और अपने परिवार के साथ तिमारपुर स्थित सरकारी आवास में रह रहे थे। आरोपी बेटे दीपक ने अपने पिता की ही लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक से वारदात को अंजाम दिया।
Video देखें: महिला ने रेलगाड़ी की पटरी पर दौड़ाई कार।
घटना गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे तिमारपुर के एम.एस. ब्लॉक के पास हुई। गश्त के दौरान पुलिस टीम को गोली चलने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद वह तुरंत मौके पर पहुंची। वहां एक बुजुर्ग खून से लथपथ हालत में पड़े थे, और स्थानीय लोग आरोपी से बंदूक छीनने की कोशिश कर रहे थे।
Video देखें: लो जी फ़र्टिलाइज़र कंपनी की रेवन्यू विभाग के रिकॉर्ड से गायब हो गई 15 एकड़ व 45 करोड़ की जमीन।
पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई बंदूक और 11 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि आखिरकार एक मामूली विवाद कैसे इतनी बड़ी और दुखद त्रासदी में बदल गया।