Deputy Speaker जय कृष्ण सिंह रौड़ी का Australia में भव्य स्वागत, पंजाबियों के बारे में कही यह बात

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(Deputy Speaker Highlights Global Contributions at Commonwealth Conference) पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी का आस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के सिडनी हवाई अड्डे पर पंजाबी समुदाय द्वारा गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया गया।

67वें कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने के लिए डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी आस्ट्रेलिया पहुंचे थे। उन्होंने अपने संबोधन में दुनिया भर में बसे पंजाबियों की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए उनकी सफलताओं की सराहना की।

➡️ Video देखें: होटलों पर पुलिस की छापेमारी, 1 महिला काबू, कई फरार। इस Line को क्लिक कर देखें Video

उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में पंजाबियों की मेहनत और उपलब्धियों को देखते हुए कहा कि ये सफलताएं पंजाब के गौरव को बढ़ा रही हैं।

उन्होंने विदेशों में बसे पंजाबियों के पंजाब की तरक्की में योगदान की सराहना की और कहा कि यह समुदाय पंजाब के विकास व खुशहाली के लिए प्रतिबद्ध है।

स. रौड़ी ने कहा कि ‘रंगला पंजाब’ बनाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के सपने को साकार करने में प्रवासी भारतीयों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि प्रवासी समुदाय पंजाब का अभिन्न अंग है। समय-समय पर पंजाब की भलाई के लिए काम करने वाले एनआरआई काबिले तारीफ हैं। चाहे खेल मेले हों या मेडिकल कैंप, प्रवासी समुदाय ने हमेशा आगे बढक़र योगदान दिया है।

उन्होंने अपने समुदाय की भलाई और पंजाब की वैश्विक छवि को और ऊंचा उठाने के लिए प्रवासी पंजाबियों के योगदान और समर्थन का आभार व्यक्त किया।