चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Former DGP’s Emotional Visit: “Don’t Worry Son, Truth Always Wins)चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल में रिश्वत मामले में गिरफ्तार पंजाब पुलिस के रूपनगर रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर से मंगलवार को उनके पिता और पूर्व डीजीपी महल सिंह भुल्लर मिले। मुलाकात से पहले ही 85 वर्षीय महल सिंह की आंखें नम थीं। बेटे से मिलने के बाद उन्होंने कहा, “बेटा, घबराने की जरूरत नहीं है, जीत हमेशा सच की होती है।” बताया गया कि सुनने में थोड़ी तकलीफ होने के कारण बातचीत के दौरान हरचरण को अपनी बात दोहरानी पड़ी।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
सीबीआई ने 16 अक्तूबर को भुल्लर को 5 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उन्हें चंडीगढ़ की सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वे इन दिनों बुड़ैल जेल की बैरक नंबर 7 में रह रहे हैं और जेल का सामान्य भोजन ही ग्रहण कर रहे हैं। अभी तक परिवार में सिर्फ उनके पिता ने ही उनसे मुलाकात की है।
Video देखें: बर्खास्त DIG हरचरण सिंह भुल्लर के बाद रोपड़ के इस नौजवान ने अपनी जान को बताया खतरा।
हरचरण सिंह भुल्लर का पुलिस करियर लंबा रहा है। वे बरनाला, फतेहगढ़ साहिब, होशियारपुर, खन्ना, गुरदासपुर और एसएएस नगर सहित कई जिलों में एसएसपी रह चुके हैं। मई 2025 में पंजाब-हरियाणा जल विवाद के दौरान उन्होंने पुलिस कार्रवाई का नेतृत्व किया था। इससे पहले, वे शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के नशा तस्करी मामले की जांच कर रही एसआईटी के प्रमुख भी रहे थे। अब पिता के शब्दों से मिला भावनात्मक संबल उन्हें इस कठिन दौर में नई हिम्मत दे रहा है।
Video देखें: तजाकिस्तान में फंसे युवकों का मामला बिगड़ा,3 थानों में शिकायत।
Video देखें: नकली पनीर,खोया ने तोड़े रिकॉर्ड,घर की रसोई तक पहुंचा ज+ह+र,अब खुद ही फैसला ले आखिर अब करना क्या है।


















