धर्मशाला । राजवीर दीक्षित
(Life-and-Death Struggle on Dhauladhar’s Snowy Peaks — Canadian Paraglider Stranded for 24 Hours)हिमाचल प्रदेश की धौलाधार पर्वत श्रृंखला में 14,000 फीट की ऊँचाई पर एक कनाडाई पैराग्लाइडर मेगन एलिज़ाबेथ पिछले 24 घंटे से फँसी हुई हैं। उनकी ग्लाइडर के क्रैश लैंडिंग के बाद यह बड़ा हादसा हुआ।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
मेगन, जो एक सोलो फ्लायर हैं, ने शनिवार को बिलिंग से उड़ान भरी थी और उन्हें चोगान में उतरना था। लेकिन दिशा भटकने के कारण उनकी ग्लाइडर हिमानी चामुंडा मंदिर के उत्तर में तालन जोत क्षेत्र के पहाड़ों पर जा गिरी। अब वे उस ऊँचाई पर फँसी हैं जहाँ हवा पतली है, तापमान शून्य के करीब है और हर कदम जानलेवा हो सकता है।
🎙 रातभर उन्होंने बर्फ़ीली ठंड में गुज़ारी — सौभाग्य से उनके पास रेडियो सेट और मोबाइल फोन था। इसी से उन्होंने बिर बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन (BPA) को अपनी लोकेशन की जानकारी दी।
Video देखें: नकली पनीर,खोया ने तोड़े रिकॉर्ड,घर की रसोई तक पहुंचा ज+ह+र,अब खुद ही फैसला ले आखिर अब करना क्या है।
तुरंत प्रशासन हरकत में आया — एसडीएम बैजनाथ संकल्प गौतम के निर्देशन में पर्वतारोहियों और पैराग्लाइडिंग विशेषज्ञों की टीम रेस्क्यू मिशन पर रवाना हुई। मेगन के परिवार ने भी हेलिकॉप्टर रेस्क्यू की व्यवस्था की है।
🎤 गूगल मैप्स की मदद से लोकेशन ट्रेस कर ली गई है, और संपर्क लगातार बना हुआ है। अधिकारियों ने बताया — “उनके पास पर्याप्त खाना, दवाइयाँ और गर्म कपड़े हैं, उन्हें जल्द बाहर लाने के प्रयास जारी हैं।”
Video देखें: पंजाब-हिमाचल सीमा पर पुलिस की धमाकेदार कार्यवाही ! कई क्वन्टल नकली पनीर व मिठाईयां जब्त।
लेकिन यह हादसा एक बार फिर हिमाचल की खतरनाक पहाड़ियों में पैराग्लाइडिंग सुरक्षा पर सवाल उठा रहा है। पहले भी कई पायलट इन ऊँचाइयों में लापता हो चुके हैं — ना शव मिले, ना ग्लाइडर।
⛰ धौलाधार की बर्फीली हवाओं में अब बस एक उम्मीद तैर रही है — कि मेगन एलिज़ाबेथ ज़िंदा और सुरक्षित नीचे लौटें
Video देखें: HRTC के चालक व परिचालक से हुई मार पिटाई।
Video देखें: माता चिंतपूर्णी का दरबार,चमत्कार को नमस्कार


















