निलंबित DIG भुल्लर के विदेशी संपत्ति कनेक्शन ने खोली सीबीआई की पोल।

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Suspended Punjab DIG Bhullar’s Foreign Property Links Exposed)पंजाब के निलंबित डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर का विदेशी कनेक्शन उजागर होते ही हड़कंप मच गया है। रिश्वत मामले में पकड़े गए भुल्लर पर आरोप हैं कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान विदेशों में जायदादों में निवेश किया। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और भुल्लर का पासपोर्ट अपने कब्जे में ले लिया है। चर्चा है कि भुल्लर अपनी ड्यूटी के दौरान करीब 10 बार दुबई की यात्रा कर चुके हैं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

सीबीआई के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, भुल्लर के दुबई में दो और कनाडा में तीन फ्लैट होने की पहचान हुई है। इसके अलावा, लुधियाना में लगभग 55 एकड़ जमीन और माछीवाड़ा क्षेत्र में 20 दुकानों की जानकारी भी एजेंसी को मिली है। सीबीआई को शक है कि ये संपत्तियां भुल्लर ने अपने सरकारी पद का दुरुपयोग कर हासिल की हैं और जांच के दौरान यह पता लगाया जा रहा है कि क्या ये संपत्तियां किसी और के नाम पर खरीदी गई थीं। आने वाले दिनों में भुल्लर की संपत्तियों के संबंध में और खुलासे होने की संभावना है।

Video देखें: …लो जी यह आ गए फिर CM साहिब !जिनके अपने किरदार….लिरो-लीर है वह दूसरों की पगड़िया उछाल रहे है !

गौरतलब है कि 24 अक्टूबर को सीबीआई ने लुधियाना के माछीवाड़ा स्थित भुल्लर के फार्महाउस पर छापा मारा था। वहीं, मंडी गोबिंदगढ़ के कारोबारी से रिश्वत सौदे में शामिल कृष्णू को सीबीआई सरकारी गवाह बनाने पर विचार कर रही है। यदि कृष्णू गवाह बनता है, तो भुल्लर की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। यह मामला पंजाब में भ्रष्टाचार और अधिकारियों की अनियमितताओं पर सवाल खड़े करता है और आगामी जांच रिपोर्ट पर सभी की नजरें टिकी हैं।

Video देखें: अमृतसर से सहरसा आ रही जनसेवा एक्सप्रेस में लगी आग,एक बोगी ज+ल+क+र हुई स्वाह।

इस खुलासे ने राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर हलचल मचा दी है, और यह साफ संकेत है कि सीबीआई भ्रष्टाचार के मामलों में कड़ी कार्रवाई करने में पीछे नहीं हट रही।

Video देखें: हैदराबाद-बंगलुरू हाईवे पर AC बस बन गयी आग का गोला,देखें क्या बने हालात।

Video देखें: बर्खास्त DIG हरचरण सिंह भुल्लर के बाद रोपड़ के इस नौजवान ने अपनी जान को बताया खतरा।