द टारगेट न्यूज डेस्क
(Pre-Diwali Crackdown: 8,800 Litres of Adulterated Ghee Seized by Food Safety Department)त्योहारों से पहले बाजारों में मिलावटखोरी पर लगाम लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। दीवाली से पहले की गई जांचों में विभाग ने अब तक 8,800 लीटर से अधिक घटिया और मिलावटी घी जब्त किया है। उप खाद्य सुरक्षा आयुक्त रणजीत सिंह ने बताया कि बीते एक महीने में दिल्ली के विभिन्न जिलों में छापेमारी की गई, जिनमें वेस्ट दिल्ली के रघुवीर नगर से करीब 5,000 किलो घटिया खोया उत्पाद भी जब्त किया गया।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
विभाग ने हरियाणा एफडीए को भी पत्र लिखकर प्रमुख मिठाई ब्रांडों जैसे बिकानेरवाला के कुछ बेस किचनों पर कार्रवाई की मांग की है, क्योंकि उनकी गुणवत्ता को लेकर शिकायतें मिली थीं। त्योहारी सीजन में सतर्कता बनाए रखने के लिए सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और चार रैपिड रिस्पॉन्स टीमें गठित की गई हैं जो किसी भी शिकायत पर 25 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच सकती हैं।
Video देखें: HRTC के चालक व परिचालक से हुई मार पिटाई।
खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया है ताकि उपभोक्ता सीधे मिलावट, गलत लेबलिंग या अस्वच्छ प्रथाओं की शिकायत कर सकें। साथ ही विभाग ने इंस्टामार्ट, ब्लिंकिट और अमेज़न जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के गोदामों में भी अचानक निरीक्षण की योजना बनाई है।
Video देखें: माता चिंतपूर्णी का दरबार,चमत्कार को नमस्कार
जनजागरूकता के लिए 15 अक्टूबर से “फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स” मोबाइल लैब अभियान शुरू किया गया है, जिसमें मौके पर ही खाद्य नमूने जांचे जा रहे हैं और लोगों को मिलावट पहचानने की ट्रेनिंग दी जा रही है।
अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि मिठाई खरीदने से पहले FSSAI लाइसेंस नंबर, निर्माण और समाप्ति तिथि अवश्य जांचें और किसी भी संदिग्ध वस्तु की सूचना तुरंत दें।
Video देखें: नंगल के सरकारी अस्पताल में दाखिल मरीज पर डेढ दर्जन युवकों ने किया हमला।
Video देखें: SSP गुलनीत खुराना की टीम ने पकड़ ली 191 अवैध शराब की पेटियां।


















