मारुति सुजुकी की बड़ी पेशकश — जाने इस SUV पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट।

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Big Diwali Bonanza: Maruti Suzuki Slashes Fronx SUV Prices by ₹1.11 Lakh)त्योहारी सीजन में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने ग्राहकों को शानदार तोहफा दिया है। कंपनी ने अपनी लोकप्रिय क्रॉसओवर SUV Fronx की कीमतों में भारी कटौती की घोषणा की है। अब इस गाड़ी पर ग्राहक 1.11 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। लॉन्च के बाद से ही Fronx भारतीय बाजार में तेजी से लोकप्रिय हुई है और बेस्ट-सेलिंग SUV में शुमार है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

जानकारी के अनुसार, यह कीमतों में कमी 22 सितंबर से लागू हुए GST 2.0 के बाद की गई है। Fronx के अलग-अलग वेरिएंट्स की एक्स-शोरूम कीमतों में 74,000 रुपये से लेकर 1.11 लाख रुपये तक की कमी आई है। संशोधित कीमतों के बाद अब Fronx की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.85 लाख रुपये है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 11.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

Video देखें: तजाकिस्तान में फंसे युवकों का मामला बिगड़ा,3 थानों में शिकायत।

कंपनी का मानना है कि इस कटौती के साथ डीलरशिप पर मिलने वाले त्योहारी ऑफर और एक्स्ट्रा डिस्काउंट्स को मिलाकर ग्राहकों को एक आकर्षक डील मिलेगी। ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि आने वाले हफ्तों में Fronx की बिक्री में तेज़ी से उछाल देखने को मिल सकता है।

Video देखें: नकली पनीर,खोया ने तोड़े रिकॉर्ड,घर की रसोई तक पहुंचा ज+ह+र,अब खुद ही फैसला ले आखिर अब करना क्या है।

मारुति सुजुकी ने इस SUV को पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया था। कंपनी का लक्ष्य था तेजी से बढ़ती यूटिलिटी वाहनों की मांग को पूरा करना। अब दीवाली ऑफर के साथ, Fronx ग्राहकों के लिए एक किफायती और स्टाइलिश विकल्प के रूप में उभर रही है।

Video देखें: पंजाब-हिमाचल सीमा पर पुलिस की धमाकेदार कार्यवाही ! कई क्वन्टल नकली पनीर व मिठाईयां जब्त।

Video देखें: HRTC के चालक व परिचालक से हुई मार पिटाई।