चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Tragic End on ‘Donkey’ Route: Youth Dies En Route to America)अवैध प्रवास का खतरनाक सफर एक और मासूम जिंदगी को लील गया। पंजाब के डेराबसी ब्लॉक के गांव शेखपुरा कलां के 24 वर्षीय रणदीप ने आठ महीने पहले अमेरिका जाने के लिए ‘डोंकी’ रूट चुना, लेकिन यह सफर उसकी जिंदगी का आखिरी सफर बन गया। इलाज के अभाव में उसकी मौत कंबोडिया में हो गई।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
परिवार ने बताया कि रणदीप ने ट्रैवल एजेंट को 43 लाख रुपये का सौदा किया था, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते उन्होंने 25 लाख रुपये उधार लेकर दिए। एजेंट ने उसे अमेरिका की बजाय पहले वियतनाम और फिर बिना पासपोर्ट के कंबोडिया भेज दिया। वहीं, इलाज के अभाव में उसकी जान चली गई
🟨🏹 वारदातों को लेकर DSP कुलबीर संधू का बड़ा Update
परिवार अब शव की वापसी के लिए संघर्ष कर रहा है और एजेंट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है। यह घटना उन हजारों युवाओं की त्रासदी को उजागर करती है, जो बेहतर भविष्य की तलाश में खतरनाक रास्ते अपनाते हैं और अपनी जान गंवा बैठते हैं।