शिमला। राजवीर दीक्षित
(ED arrests Himachal officer Nishant Sarin over illegal assets)हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने स्वास्थ्य सुरक्षा एवं विनियमन विभाग के असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर निशांत सरीन को आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। ईडी की यह कार्रवाई प्रदेश के प्रशासनिक तंत्र में हलचल मचा रही है, क्योंकि सरीन लंबे समय से विभाग में एक प्रभावशाली पद पर तैनात थे।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
सूत्रों के अनुसार, ईडी की चंडीगढ़ जोन टीम ने जून 2025 में सरीन, उनके परिवार और सहयोगियों के हरियाणा व पंजाब स्थित सात परिसरों पर छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी को दवा लाइसेंस, फार्मा कंपनियों से संबंधित दस्तावेज, लैपटॉप, मोबाइल, पेन ड्राइव, संपत्ति के कागजात और 60 से अधिक विदेशी शराब की बोतलें बरामद हुईं। साथ ही 40 बैंक खाते, एफडीआर और तीन लॉकर फ्रीज किए गए।
Video देखें: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री देर रात पहुंचे बिलासपुर (बरठी) बताया कुल 15 लोगो की मौ+त हुई है।
विजिलेंस जांच में खुलासा हुआ कि सरीन ने 2002 से 2019 तक अपनी ज्ञात आय से 53.70% अधिक, यानी लगभग 1.66 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित की। उनकी कुल संपत्ति करीब 2.50 करोड़ रुपये आंकी गई है। सरीन के पंथाघाटी स्थित चार मंजिला भवन, बिलासपुर में पैतृक घर का नवीनीकरण, और पत्नी के नाम चंडीगढ़ व हमीरपुर में संपत्तियां भी जांच के दायरे में हैं।
Video देखें: पंजाब में 1000 लोगो का खत्म होगा VIP कल्चर,कोई सिफारिश नही चलेगी,CM भगवंत सिंह मान के सख्त आदेश।
ईडी ने गिरफ्तारी के बाद निशांत सरीन को विशेष अदालत में पेश किया, जहां उनसे आगे की पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की गई है। इस कार्रवाई ने हिमाचल के स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार पर नए सिरे से बहस छेड़ दी है।