चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(ED Cracks Down on Fake Travel Agents, Panchayat Members Under Radar)पंजाब में अवैध इमीग्रेशन का बड़ा भंडाफोड़! अमेरिका से नौजवानों के डिपोर्ट होने के बाद फर्जी ट्रैवल एजेंटों पर शिकंजा कसते हुए इनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। जालंधर ED ने अब तक 11 डिपोर्ट किए गए लोगों से पूछताछ की है, जिससे कई बड़े नाम सामने आए हैं।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
सरपंच और पंच भी जांच के घेरे में! जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि कुछ सरपंच और पंच भी इस गोरखधंधे से जुड़े हो सकते हैं। अब ED इन पर भी नजर बनाए हुए है और गहराई से पूछताछ की तैयारी में है।
🟨🟨🟨 थप्पड़, टॉर्चर और गोल्ड स्मगलिंग: रैना राव के लेटर बम से मचा हड़कंप, पिता पर भी गिरी गाज
फर्जी एजेंटों की पूरी चेन बेनकाब होगी! पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में फैले इस नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने के लिए ED ने जांच तेज कर दी है। कई एजेंट गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन असली मास्टरमाइंड तक पहुंचना एजेंसी का अगला कदम है।
🟨🟨🟨 HRTC के ड्राइवर-कंडक्टर मालामाल! खाते में आया 10 करोड़, मचा बवाल
पैसों के लेन-देन पर भी जांच जारी! ED यह पता लगाने में जुटी है कि विदेश भेजने के नाम पर कितने करोड़ों का खेल हुआ और इसका पैसा किन-किन चैनलों से गुजरा। जल्द ही कई और बड़े नाम सामने आ सकते हैं।
आगे क्या? ED फिलहाल सरपंचों और पंचों से जुड़े डेटा को खंगाल रही है। आने वाले दिनों में और भी खुलासे हो सकते हैं, जिससे पंजाब में फर्जी ट्रैवल एजेंटों का यह नेटवर्क पूरी तरह ध्वस्त किया जा सके।