चंडीगढ़/पानीपत। राजवीर दीक्षित
(ED raids BJP leader’s hideouts in Haryana amid civic elections.) हरियाणा के पानीपत में निकाय चुनाव के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भाजपा नेता नीतिसेन भाटिया और उनके बेटों के ठिकानों पर छापा मारा। यह कार्रवाई पानीपत के मॉडल टाउन स्थित उनके आवास और हिमाचल के पांवटा साहिब में उनकी फार्मा कंपनी पर हुई है। ED की टीम को शक है कि अवैध रूप से दवाओं की बिक्री से अर्जित धन का उपयोग संपत्ति खरीदने में किया गया।
रेड के दौरान भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया, और घर के अंदर मौजूद लोगों से पूछताछ की गई। यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में की गई, जिसमें भाटिया परिवार पर अवैध तरीके से कोडीन सिरप की बिक्री और उससे अर्जित संपत्ति छुपाने के आरोप हैं।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
गौरतलब है कि नीतिसेन भाटिया के बेटे नवीन भाटिया पानीपत मेयर पद के दावेदार हैं, जिससे इस रेड के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं।
प्रमुख तथ्य:
बेटे की भूमिका : नवीन भाटिया निकाय चुनाव में मेयर पद के दावेदार।
राजनीतिक संबंध: नीतिसेन भाटिया भाजपा संगठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं।