पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के दौरान दो पक्षों में झड़प, फायरिंग, पूर्व कांग्रेस विधायक कुलबीर जीरा जख्मी

फिरोजपुर । राजवीर दीक्षित

(Shooting Incident in Zira: Former Congress MLA Kulbir Zira Injured) फिरोजपुर के जीरा में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के दौरान दो गुटों में जमकर हंगामा हुआ। हंगामा इतना बढ़ गया कि गोली तक चल गई। बताया जा रहा है कि इस फायरिंग में पूर्व कांग्रेसी विधायक कुलबीर जीरा भी घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक कुलबीर जीरा अपने समर्थकों के साथ जीरा मेन चौक की तरफ आ रहे थे कि सामने दूसरे पक्ष के समर्थक भी मौजूद थे। जहां दोनों के बीच तीखी बहस हुई और फिर यह नोकझोंक झड़प में बदल गई।

दोनों पक्ष एक दूसरे पर बेहद गंभीर आरोप लगा रहे हैं। एक तरफ कुलबीर जीरा गुट का कहना है कि नामांकन के समय उनकी फाइलें छीन ली गईं। उन्हें नामांकन दाखिल करने से रोक दिया गया। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक नरेश कटारिया ने उनके साथ धक्केशाही की। जबकि नरेश कटारिया ने पूरे मामले की निंदा करते हुए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

कटारिया का कहना है कि घटना के समय वे वहां मौजूद नहीं थे। उन्हें भी इस बारे में तब पता चला जब उन्होंने टीवी पर समाचार देखा। पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद ही वे कुछ कह पाएंगे।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के पुलिस पर गंभीर आरोप

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि हंगामे के दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही। पुलिस के सामने हिंसक झड़प होती रही, लेकिन वहां खड़े पुलिस कर्मियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। हंगामे के दौरान कुलबीर जीरा वहां मौजूद थे, जिसके कारण वे घायल हो गए। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने लोग घायल हुए हैं। पुलिस अधिकारियों के बयान के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

फिरोजपुर के सांसद शेर सिंह घुबाया का कहना है कि गांवों में चुनाव आयोग की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। लोग नामांकन भरने के लिए संबंधित कार्यालयों के सामने लाइनों में बैठे हैं, लेकिन अधिकारी कार्यालयों में नहीं बैठ रहे हैं।