एलन मस्क की चेतावनी: 2030 तक छिड़ सकता है तीसरा विश्व युद्ध

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Elon Musk Warns: World War Possible Within 5–10 Years)दुनिया के सबसे चर्चित उद्योगपतियों में से एक, टेस्ला और ‘एक्स’ के मालिक एलन मस्क ने एक बार फिर वैश्विक भविष्य को लेकर गंभीर चेतावनी दी है। मस्क के अनुसार आने वाले 5 से 10 वर्षों में दुनिया एक बड़े सैन्य संघर्ष में फंस सकती है, जो तीसरे विश्व युद्ध और परमाणु टकराव की स्थिति तक पहुँच सकता है। उनकी यह चेतावनी ‘एक्स’ पर एक पोस्ट का जवाब देते हुए सामने आई, जिसमें दावा किया गया था कि दुनिया की सरकारें अब पहले जितनी प्रभावशाली नहीं रहीं क्योंकि कोई बड़ा विदेशी युद्ध आसन्न नहीं लगता। मस्क ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वैश्विक टकराव “अवश्यंभावी” है और दुनिया तेज़ी से युद्ध के माहौल की ओर बढ़ रही है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

मस्क का दावा उनके पहले दिए गए बयानों से भी मेल खाता है। ‘एक्स’ के AI सिस्टम ग्रो‍क ने बताया कि मस्क पहले ही कई क्षेत्रों में गंभीर संकटों की आशंका जता चुके हैं—यूरोप और ब्रिटेन में माइग्रेशन से उपजे गृहयुद्ध जैसे हालात, अमेरिका–चीन तनाव के चलते ताइवान पर संभावित युद्ध और यूक्रेन संघर्ष के विश्व युद्ध में बदलने का खतरा।

Video देखें: पंजाब-हिमाचल सीमा,सरकार के फैसलों से भूचाल की स्थिति,व्यापारी सौंप सकते है प्रशासन को कारोबार की चाबियां,हैरान कर देने वाली खबर।

अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा विशेषज्ञों ने भी मस्क की चेतावनी को गंभीरता से लिया है। विशेषज्ञ मैथ्यू बार्टन के अनुसार ताइवान, यूक्रेन और मध्य पूर्व के हालात पहले से ही विस्फोटक बने हुए हैं। वहीं परमाणु रणनीति विशेषज्ञ डॉ. हन्ना विल्सन कहती हैं कि गलतफहमी या साइबर हमले जैसी एक छोटी चूक भी बड़े परमाणु संघर्ष को जन्म दे सकती है।

Video देखें: मशहूर कारोबारी को किया कि+ड+नै+प,कार का फ+ट गया टायर और ध्वस्त हो गई वा+र+दा+त !

अमेरिका–चीन प्रतिद्वंद्विता, रूस–यूक्रेन युद्ध और यूरोप में बढ़ता राजनीतिक ध्रुवीकरण पहले ही दुनिया को संवेदनशील मोड़ पर खड़ा कर चुके हैं। ऐसे में मस्क की चेतावनी वैश्विक सुरक्षा बहस का नया केंद्र बन गई है।

Video देखें: भाखड़ा नंगल प्रोजेक्ट की सुरक्षा में लापरवाही,BBMB की रिहाशी कॉलोनी से पकड़े गए शातिर अ+प+रा+धी।