आम आदमी पार्टी ने एक दिन में कांग्रेस को दिए दो बड़े झटके, चब्बेवाल में आप और मजबूत

होशियारपुर । राजवीर दीक्षित

(AAP Welcomes Former Congress Leaders Amid Election Turbulence) चब्बेवाल विधानसभा उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी को बड़ी मजबूती मिली है। वहीं कांग्रेस पार्टी को झटका लगा है।

शनिवार को चब्बेवाल से कांग्रेस पार्टी के हलका इंचार्ज कुलविन्द्र सिंह रसूलपुरी और पूर्व विधायक चौधरी राम चरण के पोते गुरप्रीत सिंह आप में शामिल हो गए।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दोनों नेताओं को पार्टी में औपचारिक तौर पर शामिल कराया और उनका स्वागत किया।

➡️ सरेआम गुंडागर्दी देखें, बाजार में किस तरह युवक को मार मार कर कर दिया अधमरा। इस Line को क्लिक करें 

इस मौके पर पार्टी के होशियारपुर से सांसद डा. राजकुमार चब्बेवाल मौजूद रहें।

कुलविन्द्र सिंह रसूलपुरी कांग्रेस पार्टी से करीब 35 साल से जुड़े हुए हैं।

डा. राजकुमार चब्बेवाल के पार्टी छोडऩे के बाद उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने उन्हें टिकट देने का वादा किया था, लेकिन नहीं दिया गया।

➡️ Video देखें: …लो जी काबू आ गया नकली पनीर, CID व पुलिस ने पकड़ी पंजाब नम्बर की गाड़ी। इस Line को क्लिक करें 

इसके बाद वह पार्टी से नाराज चल रहे थे। वह पंजाब कांग्रेस ट्रेडिंग सेल के वाइस प्रेसिडेंट और जिला कांग्रेस कमेटी होशियारपुर के भी वाइस प्रेसिडेंट थे।

वह इसी हलके के तहत आने वाले महिलपुर प्रखंड से 20 साल तक सरपंच यूनियन के अध्यक्ष रहे हैं। इनका आप में शामिल होना कांग्रेस पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है।

गुरप्रीत सिंह इस उपचुनाव में चब्बेवाल से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे थे, लेकिन अब वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं।

इस इलाके में उनकी अच्छी जान-पहचान और पकड़ है। उनके दादा चौधरी राम रतन चब्बेवाल विधानसभा से 1962 से 1967 तक विधायक रहे थे।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि दोनों नेताओं के पार्टी में आने से सिर्फ चब्बेवाल में ही नहीं पूरे होशियारपुर में आम आदमी पार्टी मजबूत हुई है।

हम मिलकर चब्बेवाल के विकास के लिए काम करेंगे। उन्होंने दावा किया कि हम बड़े अंतर से यह चुनाव जीतेंगे।