चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Ex-DIG Bhullar Bribery Case: CBI Targets 8 IPS, 4 IAS Officers — Major Corruption Nexus Under Scanner)पंजाब के पूर्व डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर से जुड़े रिश्वतखोरी मामले में अब जांच की दिशा और भी गंभीर होती जा रही है। सीबीआई की जांच के दायरे में अब चंडीगढ़ में तैनात आठ आईपीएस और चार आईएएस अधिकारी भी आ गए हैं। सूत्रों के अनुसार, यह मामला प्रशासनिक और पुलिस तंत्र के भीतर गहराई तक फैले भ्रष्टाचार नेटवर्क को उजागर कर सकता है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
सीबीआई की जांच में खुलासा हुआ है कि भुल्लर के साथ गिरफ्तार किए गए नाभा निवासी बिचौलिया कृष्णु शारदा के कई उच्च पदस्थ अधिकारियों से करीबी संबंध थे। एजेंसी ने अदालत से शारदा के 12 दिनों के रिमांड की मांग की है ताकि उससे और जानकारी हासिल की जा सके। माना जा रहा है कि अगर बिचौलिया अपने इकबालिया बयान में संबंधित अधिकारियों के नाम उजागर करता है, तो कई बड़े अफसरों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
Video देखें: तेज रफ्तार दो कारो की टक्कर,प+र+ख+च्चे उड़ गए गाड़ियों के।
जानकारी के मुताबिक, इन अधिकारियों में से कुछ ने चंडीगढ़ प्रशासन और पुलिस विभाग में महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दी हैं। इस खुलासे के बाद से प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई है और यह मामला चर्चा का केंद्र बन गया है।
Video देखें: भाखड़ा डैम से नंगल डैम आने वाली रेलगाड़ी पटरी से उतरी।
गौरतलब है कि 16 अक्टूबर को सीबीआई ने हरचरण सिंह भुल्लर को 8 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान सीबीआई ने उनके घर से 7.5 करोड़ रुपये नकद, 2.5 किलो सोना और कई लग्जरी सामान बरामद किए थे। एजेंसी अब उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करने की तैयारी में है। इस घोटाले से पंजाब और चंडीगढ़ प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

















