Excise विभाग का बड़ा “एक्शन”22 शराब के ठेकों पर लगाई Seal

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(Excise Dept Seals 22 Liquor Shops in Major Action)चंडीगढ़ में एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग ने मंगलवार शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए 22 शराब के ठेकों को सील कर दिया। अधिकारियों के मुताबिक, इन ठेकेदारों पर करीब 6 करोड़ रुपये की लाइसेंस फीस बकाया थी। विभाग का कहना है कि कई बार नोटिस भेजने के बावजूद ठेकेदारों ने फीस जमा नहीं करवाई, जिसके चलते मजबूरन यह कार्रवाई करनी पड़ी।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

कार्रवाई के बाद बुधवार सुबह हलचल तेज हो गई और 10 शराब ठेकेदारों ने अपनी लाइसेंस फीस जमा कर दी, जिसके बाद उनके ठेके खोल दिए गए। हालांकि अब भी 12 शराब के ठेके सील की स्थिति में हैं, जिनके ताले तब तक नहीं खुलेंगे जब तक बकाया राशि पूरी तरह जमा नहीं होती।

Video देखें: उत्तर भारत मे लगातार बढ़ रहा डैम में जलस्तर चिंता का विषय

विभागीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि लाइसेंस फीस समय पर जमा करवाना ठेकेदारों की पहली जिम्मेदारी है। आगे भी अगर कोई ठेकेदार बकाया राशि चुकाने में लापरवाही करेगा तो इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Video देखें: नंगल-भाखड़ा-नैनादेवी मार्ग पर जबरदस्त लैंड-स्लाइडिंग,श्रद्धालुयों में आई कमी।

यह कार्रवाई चंडीगढ़ के कई इलाकों में की गई जिनमें गांव मलोया, कजहेड़ी, सेक्टर 18, सेक्टर 46, सेक्टर 34 (2 ठेके), सेक्टर 22डी, सेक्टर 22ए, सेक्टर 37, रेलवे कॉलोनी मनीमाजरा और कालका रोड मनीमाजरा शामिल हैं।

Video देखें: फ्लाईओवर पर हादसा,नही पता चला गाड़ी किसकी है।

एक्साइज विभाग ने साफ संकेत दिए हैं कि सरकार के राजस्व से खिलवाड़ किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे में यह कदम ठेकेदारों के लिए बड़ा संदेश है कि समय पर फीस जमा करवाना ही उनके व्यवसाय के सुचारू संचालन की गारंटी है।

Video देखें: भूत या वारदात पुलिस की लापरवाही जांच का विषय