शंभू बार्डर पर बड़े धरने की तैयारी, MSP, धान की खरीद, DAP को लेकर निकाली जाएगी पदयात्रा

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(Massive Protest March to Shambhu Border Begins October 30th) किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने शंभू बार्डर पर बड़े स्तर पर धरना देने का ऐलान किया है। जिसके अंतर्गत किसान, मजदूर व महिलाएं 30 अक्तूबर को शंभू बार्डर के लिए रवाना होंगे। जिसके उपरांत 10 दिनों तक पदयात्रा निकाली जाएगी।

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब जोन नडाला की बैठक जोन अध्यक्ष निशान सिंह, जिला सचिव निर्मल सिंह मंड तथा प्रेस सचिव गग्गी हमीरा ने बताया कि जब तक केंद्र सरकार गारंटी कानून एमएसपी, 200 दिन मनरेगा और 700 रुपये दैनिक मजदूरी, खेती को प्रदूषित क्षेत्रों से बाहर निकालने की मांगें पूरी नहीं करती, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

➡️ Video देखें: पुलिस पर हमले का एक और वीडियो,पगड़िया उतरी,जाने क्यों हो रही है बेलगाम व्यवस्था।

इन नेताओं ने कहा कि केंद्र व पंजाब सरकार जानबूझकर धान नहीं खरीद रही है और किसानों को परेशान किया जा रहा है। किसानों की धान की फसल 300-400 रुपये प्रति क्विंटल कम कीमत पर खरीदी जा रही है।

एनजीटी के आदेश के मुताबिक, सरकार को पराली प्रबंधन के लिए किसानों को प्रति एकड़ 4,000 रुपये का भुगतान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि गेहूं की बुआई के लिए डीएपी की कमी है. अगर सरकार ने डीएपी की कमियों को पूरा नहीं किया तो आने वाले दिनों में सरकार के खिलाफ तीखा संघर्ष किया जाएगा।

हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर सील हुए आठ महीने बीत चुके हैं, लेकिन हालात अभी भी जस के तस हैं। करीब आधा किलोमीटर बॉर्डर सील होने से अब तक अरबों रुपये का नुकसान हो चुका है और लोगों को हर दिन मौत के मुंह से गुजरना पड़ रहा है। किसान दिल्ली की ओर कूच करने का इरादा नहीं बदल रहे हैं और हरियाणा सरकार उन्हें ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से दिल्ली जाने की इजाजत नहीं दे रही है।

शंभू बॉर्डर सील होने के कारण वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है। करीब 60 हजार वाहन चालकों को अपना रूट बदल कर लंबा रास्ता अपनाना पड़ रहा है। डीजल और पेट्रोल की खपत भी बढ़ गई है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को भी करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।

इस मौके पर प्रांतीय नेता सतनाम सिंह पन्नू, जिला अध्यक्ष सरवन सिंह बाऊपुर, दर्शन सिंह, सरबजीत सिंह, कमलजीत घाग, जरनैल सिंह, बसंत सिंह, जागीर सिंह, रणजीत सिंह, परमजीत सिंह, केवल सिंह, कुलदीप सिंह, हरजीत कौर, गुरबख्श कौर प्रीति, परमजीत कौर, निर्मल कौर, गुरविंदर सिंह और अन्य उपस्थित रहें।