पंजाब में किसानों का प्रोटेस्ट! आज इतने घंटे बंद रहेंगे मुख्य मार्ग, इस दिन से अनिश्चितकालीन सडक़ जाम

जालंधर । राजवीर दीक्षित

(SKM Leaders to Block Major Highways in Punjab Over Delayed Rice Purchases) पंजाब में धान की धीमी खरीद के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के नेता आज मुख्य मार्गों को रोकेंगे।

किसान संगठन का कहना है कि बार-बार मांग उठाए जाने के बाद भी धान खरीद कार्य में कोई सुधार नहीं हुआ है।

किसान आज दोपहर तीन बजे तक, 4 घंटों के लिए राज्य भर में मंडियों के आस-पास की मुख्य सडक़ों को बंद कर देंगे।

किसान नेताओं ने कहा कि 19 अक्तूबर को ही सडक़ों को अवरुद्ध करने का निर्णय ले लिया गया था।

उसमें कहा गया था कि अगर राज्य सरकार 4 दिनों में धान की सुचारु खरीद सुनिश्चित करने में विफल रही तो बड़ा फैसला लिया जाएगा। सरकार काम करने में विफल रही है।

➡️ Video देखें: भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) के चीफ इंजीनयर CP सिंह ‘एक्शन’ में, जानें क्या बोल गए।

29 अक्टूबर को डीसी कार्यालयों को घेरने की तैयारी

किसान नेता ने कहा कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 29 अक्टूबर को 11 बजे से 3 बजे तक राज्य के सभी डीसी कार्यालयों को घेरा जाएगा।

इसके अलावा आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों के अनाज मंडियों में जाने पर काले झंडे दिखाए जाएंगे।

➡️ ‘द टारगेट न्यूज’ के Video (वीडियो) चैनल से जुड़ने के लिए इस लाइन को Click करें। उसके बाद Like व Follow करें।

26 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन सडक़ जाम

धान खरीद को लेकर एसकीएम के अलावा अन्य संगठन भी सरकार के खिलाफ हो गए हैं।

पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के नेता सरवन सिंह पंधेर ने ऐलान करते हुए कहा है कि 26 अक्टूबर को माझा-मालवा-दोआबा क्षेत्र में हाइवे को अवरुद्ध किया जाएगा।

यह आंदोलन 26 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे शुरु होगा और अनिश्चितकाल के लिए चलेगा। जब तक मांगें मानी नहीं जाती, आंदोलन जारी रहेगा।

यह आंदोलन पराली जलाने को लेकर दर्ज की गई एफआईआर, धीमी गति से हो रही धान की खरीद और डीएपी के मुद्दे को लेकर होगा।